Birthday Special: बॉलीवुड का वो एक्टर जिसे करिश्मा कपूर से हुआ था इश्क, फिर ऐसा टूटा दिल कि अब तक नहीं की शादी

Birthday Special: तो चलिए हम आपको बताते हैं, बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में, जिसने एक समय में करिश्मा कपूर से खूब प्यार किया था, लेकिन फिर उनका दिल टूट गया था.

Birthday Special: तो चलिए हम आपको बताते हैं, बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में, जिसने एक समय में करिश्मा कपूर से खूब प्यार किया था, लेकिन फिर उनका दिल टूट गया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Birthday Special akshaye Khanna fell in love with Karisma Kapoor then he did not marry till now......

Image Source Social Media

Akshaye Khanna Karisma Kapoor Story: कुछ ही समय पहले रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' हर धूम मचा रही है. वहीं इस फिल्म में औरंगजेब का दमदार किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों पर काफी अलग छाप छोड़ी है. लोगों ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. वहीं 28 मार्च शुक्रवार को अक्षय खन्ना अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

Advertisment

अक्षय खन्ना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 1997 में फिल्म 'हिमालय पुत्र' से कदम रखा था. उसी साल फिल्म बॉर्डर भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद एक्टर को एक से बढ़कर एक फिल्में की. जिनमें लचल, गांधी, माई फादर, हंगामा, हमराजजैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं फिल्मों के अलावा अक्षय खन्ना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. एक्टर ने अभी तक शादी नहीं की है और उन्होंने खुद इसकी वजह इंटरव्यू में बताई थी. 

करिश्मा कपूर से शादी करते-करते रह गए अक्षय खन्ना

वैसे तो अक्षय खन्ना का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चूका है, लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी शादी करिश्मा कपूर से होते-होते रह गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा जब अजय देवगन से ब्रेकअप हुआ तो, उनकी दोस्ती अक्षय खन्ना से हो गई थी. जिसके बाद ये दोस्ती जल्द ही प्यार में भी बदल गई थी और तो और करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने इसके लिए उन्हें मंजुईर भी देदी थी, लेकिन एक शख्स की वजह से ये शादी नहीं हो पाई थी. 

रिपोर्ट्स की माने तो रणधीर कपूर ने शादी का प्रप्रोजल अक्षय के घर भेजा था. कहा जाता है कि करिश्मा की मां ये शादी नहीं चाहती थी, क्योंकि उस वक्त करिश्मा का करियर टॉप पर था, जिसके बाद ये रिश्ता खत्म हो गया. करिश्मा के साथ अपने रिश्ते या ब्रेकअप के बारे में कभी भी अक्षय ने बात नहीं की.

अक्षय खन्ना क्यों हैं कुंवारे?

वहीं जब एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय से पूछा गया कि उन्होंने अटक शादी क्यों नहीं की, टी इसपर एक्टर ने जवाब दिया था कि 'मैं खुद को (शादी करते हुए) नहीं देखता. जैसा कि लोग कहते हैं, मैं शादी मैटेरियल नहीं हूं.  शादी सब कुछ बदल देती है. मैं अपनी जिंदगी पर पूरा कंट्रोल चाहता हूं. जब आप अपना जीवन किसी और के साथ शेयर करते हैं, तो आप उस पर पूरा कंट्रोल नहीं रख सकते. आपको अपना बहुत सारा कंट्रोल छोड़ना पड़ता है. आप एक-दूसरे की लाइफ शेयर करते हैं'.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत की असली वजह आई सामने?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Karisma Kapoor मनोरंजन की खबरें akshaye khanna akshaye khanna birthday Akshaye Khanna news Akshaye Khanna and karishma kapoor Akshaye Khanna Marriage Akshaye Khanna Karishma Kapoor
      
Advertisment