/newsnation/media/media_files/2025/03/28/Hzu2ZghzLeGSLx2ZGGjK.jpg)
Image Source Social Media
Disha Salian Suicide Reason: पीछे कुछ दिनों से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान का मामला गरमाया हुआ है. इसी बीच एक फिर ये चर्चा तेज हो गई कि दिशा ने आखिर खुदखुशी क्यों की थी. ऐसे में अब मालवणी पुलिस की पूर्व क्लोजर रिपोर्ट में उनकी मौत की असली वजह सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में आत्महत्या किए जाने का उल्लेख किया गया है.
सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि दिशा सालियान आर्थिक परेशानियों से जूझ रही थीं. अपने पिता के एक अफेयर की वजह से दिशा उन्हें पैसे देती-देती काफी थक चुकी थीं. इस बारे में उन्होंने अपने दोस्तों को भी बताया था. इस कारण से तनाव में आकर दिशा ने सुसाइड कर लिया था. बता दें कि मालवणी पुलिस की पूर्व क्लोजर रिपोर्ट में ये उल्लेख किया गया है.
तनाव में आकर किया था सुसाइड
रिपोर्ट में बताया गया कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते दिशा पिता को पैसे दिया करती थीं, जिसकी वजह से वो फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रही थीं. अब मालवणी पुलिस की पूर्व क्लोजर रिपोर्ट ने एक बार फिर से इस केस को उजागर कर दिया है.
पिता का चल रहा था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
वहीं दिशा सालियान के मामले में पिछले कुछ साल से राजनीति देखने को मिल रही है. उनके पिता की तरफ से इस मामले को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, उन पर और वकील पर कई आरोप लग रहे हैं. उधर, मालवणी पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में ये बताया गया है कि दिशा ने आत्महत्या की थी, क्योंकि उनके पिता सतीश सालियान का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था.