सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान ने क्यों किया था सुसाइड? सामने आई असली वजह

Disha Salian Suicide Reason: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. जी हां, उनकी मौत की असली वजह सामने आ गई है.

Disha Salian Suicide Reason: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. जी हां, उनकी मौत की असली वजह सामने आ गई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sushant Singh Rajput manager Disha Salian closure report revealed real reason behind her death suicide...

Image Source Social Media

Disha Salian Suicide Reason: पीछे कुछ दिनों से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान का मामला गरमाया हुआ है. इसी बीच एक फिर ये चर्चा तेज हो गई कि दिशा ने आखिर खुदखुशी क्यों की थी. ऐसे में अब मालवणी पुलिस की पूर्व क्लोजर रिपोर्ट में उनकी मौत की असली वजह सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में आत्महत्या किए जाने का उल्लेख किया गया है.

Advertisment

सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि दिशा सालियान आर्थिक परेशानियों से जूझ रही थीं. अपने पिता के एक अफेयर की वजह से दिशा उन्हें पैसे देती-देती काफी थक चुकी थीं. इस बारे में उन्होंने अपने दोस्तों को भी बताया था. इस कारण से तनाव में आकर दिशा ने सुसाइड कर लिया था. बता दें कि मालवणी पुलिस की पूर्व क्लोजर रिपोर्ट में ये उल्लेख किया गया है.

तनाव में आकर किया था सुसाइड

रिपोर्ट में बताया गया कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते दिशा पिता को पैसे दिया करती थीं, जिसकी वजह से वो फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रही थीं. अब मालवणी पुलिस की पूर्व क्लोजर रिपोर्ट ने एक बार फिर से इस केस को उजागर कर दिया है. 

पिता का चल रहा था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर 

वहीं दिशा सालियान के मामले में पिछले कुछ साल से राजनीति देखने को मिल रही है. उनके पिता की तरफ से इस मामले को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, उन पर और वकील पर कई आरोप लग रहे हैं. उधर, मालवणी पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में ये बताया गया है कि दिशा ने आत्महत्या की थी, क्योंकि उनके पिता सतीश सालियान का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. 

ये भी पढ़ें: फंदे से लटका पति, एक-पल में इस एक्ट्रेस की हंसती-खेलती जिंदगी हो गई थी तबाह , 28 साल की उम्र में उजड़ गया सुहाग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sushant Singh Rajput disha-salian latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Disha Salian Death Case death of Sushant Singh Rajput Disha Salian family Disha Salian Murder Disha Salian Profile Disha Salian Suicide Case Disha Salian death investigation disha salian father disha salian case update
      
Advertisment