सुनीता आहूजा को नहीं है गोविंदा पर भरोसा? एक्टर की पत्नी ने लिंक-उप की अफवाहों पर की बात

Sunita Ahuja On Govinda: एक बार फिर सुनीता ने गोविंदा को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, 'पत्नी नहीं हीरोइनों के साथ ज्यादा समय बिताते हैं गोविंदा'. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Sunita Ahuja On Govinda: एक बार फिर सुनीता ने गोविंदा को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, 'पत्नी नहीं हीरोइनों के साथ ज्यादा समय बिताते हैं गोविंदा'. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sunita Ahuja does not trust Govinda his wife speak to his link up rumours........

Sunita Ahuja On Govinda

Sunita Ahuja On Govinda: लंबे वक्त से गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बने हैं. जी हां, कुछ समय पहले ऐसी खबरें 
आई थी कि गोविंदा और सुनीता एक दूसरे से तलाक ले सकते हैं. वहीं ये खबरें भी तेजी से वायरल हो रही थीं कि गोविंदा का किसी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. हालांकि, सुनीता आहूजा ने खुद इस तरह की खबरों को नकारा था. उन्होंने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है. इसी बीच अब सुनीता ने गोविंदा को लेकर एक बार फिर बात की है. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

अब गोविंदा पर भरोसा नहीं करती सुनीता?

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग अपने रिश्ते पर बात की है. सुनीता ने क्लियरली एक्सेप्ट किया कि लिंक-अप की अफवाहों और अपने पति के को-एक्टर्स के साथ समय बिताने से निपटना आसान नहीं था, लेकिन वो इन सबके बावजूद बेफिक्र रहीं.

सुनीता आहूजा ने कहा, '38 साल हो गए हैं. ये सभी लिंक-अप उन दिनों हुआ करते थे जब हम जवान थे. मैंने बहुत सारी अफवाहें नहीं सुनीं और अगर सुनी भी तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा मैं बहुत दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हूं.' वहीं जब उनसे पूछ गया कि क्या उन्होंने इतने सालों तक गोविंदा पर भरोसा किया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं उन पर भरोसा किया करती थी, मैं यह नहीं कह सकती कि मैं अब उन पर भरोसा करती हूं.'

'पत्नी नहीं हीरोइनों के साथ ज्यादा समय बिताते हैं'

वहीं जब सुनीता से पूछा गया कि एक फिल्म स्टार से शादी करने के बाद क्या-क्या सहना पड़ता है, तो इसपर उन्होंने कहा, 'दिल पर पत्थर रखना पड़ता है हीरो की बीवी होने के लिए. वो ज्यादातर समय अपनी हीरोइनों के साथ बिताते हैं, अपनी पत्नियों के साथ नहीं.' सुनीता ने कहा, 'मैं गोविंदा को दिल से प्यार करती हूं और हमेशा उनसे प्यार करती रहूंगी.'

'गोविंदा को काम करना चाहिए'

इसके अलावा, सुनीता ने गोविंदा को फिर से फिल्मों में देखने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'उनकी पत्नी होने के नाते, मैं अभी भी उनका और उनकी फिल्मों का इंतजार कर रही हूं. मैं उनके फैंस की चिंता समझ सकती हूं. गोविंदा को काम करना चाहिए. उन्हें सबसे पहले अपनी हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए और कम से कम 20 किलो वजन कम करना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट को किया टच, निकले आंसू, कोर्ट में इस एक्ट्रेस संग वकील ने की ऐसी हरकत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Govinda Bollywood Actor Govinda Actor Govinda Sunita Ahuja govinda and sunita govinda controversies Govinda wife Sunita Ahuja Govinda Affairs sunita ahuja husband govinda Govinda And Sunita Ahuja Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumours
      
Advertisment