प्राइवेट पार्ट को किया टच, निकले आंसू, कोर्ट में इस एक्ट्रेस संग वकील ने की ऐसी हरकत

Actress Molested: इस एक्ट्रेस को कोर्ट के अंदर छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद हसीना ट्रॉमा में चली गई थी और आज भी उसे याद कर सहम जाती है.

Actress Molested: इस एक्ट्रेस को कोर्ट के अंदर छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद हसीना ट्रॉमा में चली गई थी और आज भी उसे याद कर सहम जाती है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
nimrit

Actress Molested: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं है जो यौन उत्पीड़न उत्पीड़न का शिकार हुई हैं. इस इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ इस तरह की हरकत आए दिन सामने आती रहती है. लेकिन आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के अंदर छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने वकालत की पढ़ाई की है. ऐसे में एक बार उनके साथ कोर्ट में कुछ ऐसी घटना हुई थी, जिसके  बाद हसीना ट्रॉमा में चली गई थी और आज भी उसे याद कर सहम जाती है. 

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस?

हम बात कर रहे हैं,  ‘बिग बॉस’ और ‘छोटी सरदारनी’ फेम एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwali) कि, जिन्होंने वकालत की पढ़ाई की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के अंदर छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था. निमृत  ने कहा- 'मैं कॉलेज के थर्ड ईयर में थीं. किसी हाई प्रोफाइल केस की सुनवाई होनी थी. वहां उसकी कार्यवाही देखने गई थीं. कोर्ट रूम पूरी तरह से भरा हुआ था. वहां पर जज भी मौजूद थे. कोर्ट रूम में काफी भीड़ होने की वजह से सब पास-पास खड़े थे. उस शख्स के हाथों में दो फाइल थीं, उसने कोट पहना था. मैंने महसूस किया किसी ने मेरे प्राइवेट पार्ट में टच किया.  मुझे लगा शायद मैं ज्यादा सोच रही हूं क्योंकि सबकी बॉडी एक दूसरे से टच हो रही थी. जब मैंने पीछे देखा तो वो मुझसे आई कॉन्टैक्ट नहीं कर रहा था.'

'उसने मुझे पीछे छुआ'

एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मैं थोड़ा डर गई थी. मुझे लगा शायद मैं ज्यादा सोच रही हूं क्योंकि सबकी बॉडी एक दूसरे से टच हो रही थी. जब मैंने पीछे देखा तो वो मुझसे आई कॉन्टैक्ट नहीं कर रहा था. मैं थोड़ा डर गई थी. फिर मैं कहीं और जाकर खड़ी हो गई. वहां भी मैंने महसूस किया कोई मेरा हाथ छू रहा है. पीछे देखा तो वही शख्स खड़ा था. मैंने उसे इग्नोर किया तो उसने मुझे पीछे छुआ. मैं गुस्से से लाल हो गई थी. आंखों से आंसू बहने लगे थे. मैं शॉक्ड थी. सामने से एक सीनियर वकील ने मुझे देखा और पूछा- तुम ठीक हो? क्या ये इंसान तुम्हें पेरशान कर रहा है? मैंने अपना सिर हिलाया. तब उन्होंने बतायाकुछ देर पहले उनके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ' निमृत कौर ने बताया कि सीनियर वकील ने उस शख्स को जोर का तमाचा मारा और फिर इस घटना के बारे में पुलिस को बताया. इस वजह से कोर्ट में हंगामा भी हो गया था. फिर एक्ट्रेस ने लिखित में माफी मांगी.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम एक्टर ने छोड़ा अपना 4 साल पुराना घर, गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में रहने पर शेयर की फीलिंग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Nimrit Kaur Ahluwalia Nimrit Kaur मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment