सुनीता आहूजा ने 'बिजुरिया' गाने पर मनीष पॉल संग लगाए ठुमके, सोशल मीडिया पर डांस वीडियो वायरल

Sunita Ahuja Dance Video Viral: इस समय सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं.

Sunita Ahuja Dance Video Viral: इस समय सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sunita Ahuja danced with Manish Paul on Bijuriya song dance video viral on social media

Sunita Ahuja Dance Video Viral

Sunita Ahuja Dance Video Viral: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज से पहले ही चर्चाओं में है, लेकिन इससे भी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है इसका गाना 'बिजुरिया'. जी हां, ये गाना इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक कई सेलेब्रिटीज इस पर वीडियो बना चुके हैं. इसी बीच हाल ही में एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने दिग्गज एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के साथ इस गाने पर डांस वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते ट्रेंड करने लगा.

मनीष पॉल और सुनीता आहूजा का डांस वीडियो वायरल

Advertisment

आपको बता दें कि मनीष पॉल ने इंस्टाग्राम पर अपना और सुनीता आहूजा का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'और शुरू करते हैं! सुनीता आहूजा, क्या बात है! आप तो कमाल हो 'बिजुरिया'!'. वहीं वीडियो में मनीष ब्लू आउटफिट में नजर आ रहे हैं, जो उन्हें स्टाइलिश लुक दे रहा है और सुनीता आहूजा पारंपरिक सलवार-सूट में, हाथों में चूड़ियां और गले में मंगलसूत्र पहने हुए, बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं.

सेलेब्स के रिएक्शन

वहीं इस वीडियो पर कई सितारों ने प्रतिक्रिया दी है. एक्टर वरुण धवन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मेरी सबसे प्यारी और पसंदीदा इंसान, जो बचपन से हमेशा मेरा साथ देती आई हैं- लव यू सुनीता आंटी!' साथ ही उनकी भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह ने लिखा, 'सुनीता मामी, हमेशा की तरह कमाल कर दिया.' वहीं आरजे अनमोल, जो एक्ट्रेस अमृता राव के पति हैं ने लिखा, 'ये देख लो दुनियावालों, ये है असली गोविंदा. जियो भाभी!'

हालांकि कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में चुटकी भी ली. एक ने लिखा, 'ये बुढ़ापे में कमाने क्यों निकली हैं?' जबकि दूसरे ने कहा, 'सुनीता जी, आपके एक्सप्रेशन्स गोविंदा जी से कम नहीं हैं!' एक अन्य यूजर ने तो ये तक कह दिया, 'आप तो गोविंदा से भी अच्छे डांसर हो!'

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra पर फिल्ममेकर का बड़ा बयान, 'सांवले रंग, खराब स्किन और सीरियस अफेयर को लेकर कह डाली ऐसी बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Govinda Sunita Ahuja Danced with Manish Paul Sunita Ahuja Sunita Ahuja Dance Video Viral
Advertisment