/newsnation/media/media_files/2025/09/17/filmmaker-prahlad-kakkar-big-statement-on-priyanka-chopra-said-she-had-serious-affair-2025-09-17-17-39-50.jpg)
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं. लेकिन उनका ये सफर आसान नहीं था. रंग, रूप और निजी जिंदगी को लेकर उन्हें कई बार ट्रोलिंग और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब मशहूर एड फिल्म निर्माता प्रहलाद कक्कड़ ने प्रियंका को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर क्या कुछ कहा?
'बहुत फोकस्ड और गरिमामयी हैं प्रियंका'
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रहलाद कक्कड़ ने प्रियंका के प्रोफेशनलिज़्म की तारीफ करते हुए कहा, 'प्रियंका एक डॉल की तरह हैं. उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव था. वो बेहद महत्वाकांक्षी, सिंगल माइंडेड और फोकस्ड हैं. उनके अंदर एक खास गरिमा है, जिसकी वजह से वो अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा निजी रखती हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका ने कभी अपने अफेयर या रिलेशनशिप को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया, क्योंकि ये उनके लिए बेहद निजी था.
'उनके लिए सीरियस रिश्ता था'
फिल्म निर्माता ने बातचीत के दौरान आगे कहा, 'अगर ये रिश्ता हल्का-फुल्का होता, तो वो हंसकर बात को टाल देतीं. लेकिन ये उनके लिए सीरियस था, इसलिए उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.' हालांकि, प्रहलाद कक्कड़ ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन बॉलीवुड में वर्षों से शाहरुख खान के साथ प्रियंका के कथित संबंधों को लेकर अटकलें लगती रही हैं, खासकर फिल्मों डॉन और डॉन 2 के बाद.
'सांवले रंग और खराब स्किन के बावजूद बनीं स्टार'
प्रियंका की शुरुआत को लेकर प्रहलाद ने कहा, 'उस समय प्रियंका के सामने कई चुनौतियां थीं. उनका रंग सांवला था, स्किन बहुत अच्छी नहीं थी, जिसे आज भी मेकअप से ढकना पड़ता है. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म दोस्ताना के लिए प्रियंका ने न सिर्फ वजन घटाया बल्कि अपने पूरे शरीर के स्ट्रक्चर को ट्रांसफॉर्म किया.
उन्होंने कहा, 'वो पतली-दुबली या नाजुक लड़की नहीं थीं. उनका बॉडी फ्रेम बड़ा था, जिसे ग्लैमरस दिखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. लेकिन उन्होंने हर चीज को पूरी लगन और फोकस के साथ किया.'
'सब कुछ छोड़ने का साहसिक फैसला'
प्रहलाद कक्कड़ ने प्रियंका के हॉलीवुड जाने के फैसले को 'साहसिक' बताया. उन्होंने कहा, 'जब बॉलीवुड में उन्हें यंग एक्ट्रेसेस के लिए ‘बूढ़ा’ समझा जाने लगा, तो उन्होंने एक बड़ा रिस्क लिया और विदेश जाकर अपना करियर फिर से शुरू किया. ये कोई आसान फैसला नहीं था. जब आप बड़े रोल कर रहे हों, तब सब कुछ छोड़ देना बहुत बड़ी बात है. लेकिन प्रियंका ने ये कर दिखाया.'
ये भी पढ़ें: एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए पवन सिंह और अक्षरा, रोमांटिक डांस वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग