'जब तक गोविंदा और मैं', सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों पर दिया ऐसा जवाब कि भिन्ना जाएंगे ट्रोलर्स

Sunita ahuja on divorce rumors with Govinda: गोविंदा और सुनीता आहूजा को लेकर बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं. इसी बीच अब हाल ही में इन खबरों पर एक्टर की वाइफ ने रिएक्ट करते हुए कुछ ऐसा जवाब दिया है, जिसे सुनकर ट्रोलर्स भिन्ना जाएंगे

Sunita ahuja on divorce rumors with Govinda: गोविंदा और सुनीता आहूजा को लेकर बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं. इसी बीच अब हाल ही में इन खबरों पर एक्टर की वाइफ ने रिएक्ट करते हुए कुछ ऐसा जवाब दिया है, जिसे सुनकर ट्रोलर्स भिन्ना जाएंगे

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (75)fff

गोविंदा संग तलाक पर सुनीता आहूजा ने तोड़ी चुप्पी

Sunita ahuja on divorce rumors with Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) बीते कुछ समय से एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के बीच रिश्ते सही नहीं हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोविंदा किसी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी सुनीता आहूजा संग शादीशुदा जिंदगी में खटपट चल रही है. दोनों तलाक ले रहे हैं.  हालांकि उनके वकील ललित बिंदल ने इस बात की पुष्टि की है कि सुनीता ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी लेकिन उन्होंने कहा कि तब से मुद्दे सुलझ गए हैं. अब कपल एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं और अलग नहीं हो रहे हैं.

तलाक पर सुनीता आहूजा ने तोड़ी चुप्पी

Advertisment

इसी बीच अब हाल ही में गोविंदा की पत्नी ने इन खबरों पर कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गई है. दरअसल, सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने और गोविंदा की तलाक की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन्हें मजह एक अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि जब तक मैं और गोविंदा (Govinda) कुछ ना कहे बिल्कुल भी यकीन मत मानना.

गोविंदा को कहा लविंग हसबैंड

उन्होंने कहा कि 'निगेटिव या फिर पॉजिटिव. मैं सोचती हूं कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे.' वहीं बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा कि 'जब तक कोई उनसे या गोविंदा के मुंह से सीधे कुछ नहीं सुनते, उन्हें उनके रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं मानना चाहिए.' सुनिता ने ये भी कहा कि गपशप का उनपर कोई असर नहीं पड़ता.इतना ही नहीं इस दौरान सुनिता ने गोविंदा की तारीफ करते हुए उन्हें लविंग हसबैंड बताया. साथ ही दो बच्चों की मां होने पर कहा कि वो खुद को ब्लेस्ड मानती हैं.

ये भी पढ़ें- अपूर्वा मुखीजा को मिली रेप और एसिड अटैक की धमकी, पोस्ट में दिखाया कैसे 2 महीने हुईं टॉर्चर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Govinda sunita ahuja controversy Govinda wife Sunita Ahuja Govinda And Sunita Ahuja Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumours
Advertisment