अपूर्वा मुखीजा को मिली रेप और एसिड अटैक की धमकी, पोस्ट में दिखाया कैसे 2 महीने हुईं टॉर्चर

Apoorva Mukhija got rape and death threats: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद अपूर्व मुखीजा ने सोशल मीडिया से अपनी सारी पोस्ट हटा दीं थी. वहीं अब हाल ही में उन्होंने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर कमबैक किया और बताया कि उन्हें लोगों से रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है.

Apoorva Mukhija got rape and death threats: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद अपूर्व मुखीजा ने सोशल मीडिया से अपनी सारी पोस्ट हटा दीं थी. वहीं अब हाल ही में उन्होंने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर कमबैक किया और बताया कि उन्हें लोगों से रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
Newsddd Project (72)

अपूर्वा मखीजा को मिली रेप की धमकी

Apoorva Mukhija got rape and death threats: समय रैना के होस्ट किए जाने वाले कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद में फंसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी हुई है. बीते दिनों अपूर्वा मखीजा सोशल मीडिया से सारे पोस्ट हटाने को लेकर चर्चा में थी, तो वहीं अब हाल ही में अपूर्वा मखीजा इंस्टाग्राम पर कमबैक करने को लेकर खबरों में आ गई हैं. हालांकि कमबैक करते ही अपूर्वा मखीजा ने कुछ ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है, जिसने सनसनी मचा दी है. 

Advertisment

अपूर्वा मखीजा को मिली रेप की धमकी

अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम पर जो पहला पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है- ‘कहानीकार से कहानी को दूर मत करो.’ वहीं उनका दूसरा पोस्ट रोंगटे खड़े कर देने वाला है. दूसरे पोस्ट में अपूर्वा मखीजा ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए जो विवाद के बाद लोगों ने उनके पोस्ट और डीएम पर की थीं. इसमें कुछ लोगों ने उन्हें रेप की धमकियां दी हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें एसिड अटैक और जान से मारने तक की धमकी दी है. अपनी पोस्ट के कैप्शन में अपूर्वा ने साझा किया कि स्क्रीनशॉट उनके द्वारा प्राप्त की गई प्रतिक्रियाओं का एक अंश भी नहीं है. और तो और ये एक प्रतिशत भी नहीं है.’ 

इस वजह से हुआ था केस

 बता दें कि 'अपूर्वा मखीजा' स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो 'India's Got Latent 'में भद्दा कमेंट करने को लेकर अपूर्वा भी कंट्रोवर्सी में घिर आई थीं. उनको इसके लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. साथ ही मामले को लेकर अपूर्वा मखीजा से महाराष्ट्र साइबर सेल ने पूछताछ भी की थी. उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं का हवाला देते हुए शो में अश्लील और यौन रूप से कंटेंट को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था. 

ये भी पढ़ें- सैफ ने मुक्का मार तोड़ दी थी बिजनेसमैन की नाक? एक्टर के मारपीट मामले में बुरी तरह फंसी मलाइका अरोड़ा

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Apoorva Mukhija Apoorva Mukhija Sends Out STRONG Message In Comeback Post After Rape The Rebel Kid India’s Got Latent row Apoorva Mukhija got rape and death threats
Advertisment