Court issued warrant against Malaika Arora: बाॅलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जो अक्सर अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं, इस वक्त सैफ अली खान के मारपीट मामले को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. सोमवार को एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मलाइका अरोड़ा के खिलाफ एक बार फिर से 5,000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया. ये मामला 13 साल पुराना है और एक NRI बिजनेसमैन संग मारपीट का है.
क्या है मामला?
दरअसल, ये घटना 22 फरवरी 2012 की है. जब सैफ अली खान अपनी वाइफ करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा समेत कई अन्य मेल फ्रेंड्स के साथ 5 स्टार होटल में डिनर के लिए गए थे. इस दौरान वहां एक NRI बिजनेसमैन भी मौजूद था, जिसने सैफ अली खान और उनके दोस्तों को आराम से बात करने को कहा क्योंकि वो लोग काफी शोर मचाने रहे थे, जिससे उसे डिस्टर्ब हो रहा था.
पुलिस के मुताबिक NRI की ये बात सुनकर सैफ का पारा हाई हो गया और उन्होंने उसे धमकी दी और उसकी नाक पर मुक्का भी मार दिया, जिसके बाद बिजनेसमैन की नाक में फ्रैक्चर हो गया. इस घटना के बाद NRI बिजनेसमैन ने सैफ और उनके दोस्तों के खिलाफ उनपर और उनके ससुर के साथ मारपीट का आरोप लगाया था.
मलाइका के खिलाफ जारी हुआ जमानती वॉरंट
जहां NRI बिजनेसमैन ने सैफ पर मारपीट का आरोप लगाया था तो वहीं एक्टर ने दावा किया कि वहां मौजूद लोग उनके साथ की महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स कर रहे थे, जिसकी वजह से झगड़ा शुरू हुआ था. 21 मार्च 2012 को पुलिस ने मामले में चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें उन्होंने सैफ अली खान और उनके दोस्तों को मारपीट का आरोपी बताया था.
इस केस में अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा को गवाही देने के लिए कोर्ट में पेश होना था. हालांकि अमृता अरोड़ा ने तो गवाही दे दी लेकिन मलाइका कोर्ट में पेश नहीं हुईं. जिसके बाद मलाइका पर जमानती वारंट जारी हुआ, मगर जब वो दोबारा भी नहीं पहुंची तो एक बार फिर से बीते दिन सोमवार को मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया. इस मामले की अगली सुनवाई अब 29 अप्रैल को होगी.
ये भी पढ़ें- सुनीता आहूजा ने अपने ही बेटे के डेब्यू पर दिया ऐसा बयान, बोलीं- 'गोविंदा की लिगेसी कैरी करना मुश्किल'