सुनीता आहूजा ने अपने ही बेटे के डेब्यू पर दिया ऐसा बयान, बोलीं- 'गोविंदा की लिगेसी कैरी करना मुश्किल'

Sunita Ahuja on Yashvardhan Debut:सुनीता आहूजा ने हाल ही में बेटे यशवर्धन के डेब्यू को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्टारकिड्स को लेकर हो रही ट्रोलिंग का भी जिक्र किया.

Sunita Ahuja on Yashvardhan Debut:सुनीता आहूजा ने हाल ही में बेटे यशवर्धन के डेब्यू को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्टारकिड्स को लेकर हो रही ट्रोलिंग का भी जिक्र किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sunita

Sunita Ahuja/Yashvardhan

Sunita Ahuja on Yashvardhan Debut:  बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है. सुनीता किसी भी बात पर अपने विचार रखने से नहीं कतराती हैं. उनका यही अंदाज लोगों को बेहद पसंद भी आता है. अब हाल ही में उन्होंने बेटे यशवर्धन ( Yashvardhan Ahuja) के डेब्यू को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्टारकिड्स को लेकर हो रही ट्रोलिंग का भी जिक्र किया साथ ही उन पर हो रहे प्रेशर के बारे में भी बात की. चलिए जानते हैं क्या बोलीं सुनीता.

बेटे के डेब्यू पर क्या बोलीं सुनीता?

Advertisment

गोविंदा के बेटे यशवर्धन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. हालांकि इससे पहले वो पर्दे के पीछे काम कर चुके हैं. उन्होंने ढिशूम, बागी जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया है. इस बीच अब बेटे के डेब्यू पर एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि वो अपने बेटे की सक्सेस के लिए प्रार्थना कर रही हैं. उन्होंने कहा- मैं माता रानी से प्रार्थना करती हूं वो यश को फेम दिलाए. अपने लिए इस दुनिया में पहचान बनाए. उसे सुरक्षित और नकारात्मकता से दूर रखने की कामना की है. उसे खूब नाम, शोहरत और दौलत मिले. लेकिन सबसे बढ़कर, उसे हमेशा प्यार और प्यार मिले. उसकी इंडस्ट्री में जर्नी अच्छी रहे.'

'गोविंदा की लिगेसी कैरी करना मुश्किल'

इसके अलावा सुनीता ने  स्टारकिड्स को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर बात की और ये भी कहा कि  गोविंदा की लिगेसी को कैरी करना मुश्किल है. उन्होंने कहा- 'लिगेसी को आगे लेकर चलना आसान नहीं होता. क्योंकि लोग आपसे उम्मीद करने लगते हैं. लेकिन यश अपना रास्ता खुद बना रहा है. वो एक समय पर एक ही कदम आगे चल रहा है.' वहीं, उन्होंने कहा कि लोग ट्रोल करने लगते हैं इसलिए ये काफी मुश्किल होता है. बता दें, गोविंदा के बेटे यशवर्धन साई राजेश की नई फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करेंगे.इसका टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर ने की इजरायल की निंदा, बोलीं- यह मानव जाति से छीन रहा मानवता

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Govinda Sunita Ahuja yashvardhan ahuja yashvardhan ahuja debut
Advertisment