'62 की उम्र में कोई गलती करता है क्या', गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर सुनीता आहूजा का करारा जवाब, वीडियो वायरल

Sunita Ahuja on Divorce Rumours With Govinda: एक बार फिर सुनीता अहूजा गोविंदा संग उड़ी तलाक की अफवाह पर बोलती नजर आईं. चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Sunita Ahuja on Divorce Rumours With Govinda: एक बार फिर सुनीता अहूजा गोविंदा संग उड़ी तलाक की अफवाह पर बोलती नजर आईं. चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Sunita Ahuja befitting reply to divorce rumors with Govinda said anyone make mistakes at age 62 vide

Sunita Ahuja on Divorce Rumours With Govinda

Sunita Ahuja Pati Patni Aur Panga Promo: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा काफी लंबे समय से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस खबर से कपल के फैंस काफी परेशान हो गए थे. हालांकि, अब ये साफ हो चूका है कि ये जोड़ी अलग नहीं हो रही है. जी हां, गोविंदा के परिवार और करीबी लोगों ने इन खबरों को पूरी तरह फर्जी बताया. इसके बाद खुद सुनीता और बेटी टीना आहूजा का भी रिएक्शन सामने आया, जिसमें उन्होंने तलाक की खबरों को सिरे से नकार दिया.

Advertisment

इसी बीच गोविंदा और सुनीता एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, हाल ही में टीवी रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा जोड़ियों का रियलिटी चेक' का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में सुनीता आहूजा से गोविंदा संग तलाक की खबरों को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने तड़कता भड़कता जवाब दिया है. 

'हर चीज की एक उमर होती है'

आपको बता दें कि हाल ही में 'पति पत्नी और पंगा ' शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में गोविंदा की पत्नी सुनीता भी नजर आ रही हैं. वहीं आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि जब सुनीता आहूजा से गोविंदा संग तलाक की खबरों को लेकर सवाल किया कि, आपके और गोविंदा जी के बारे में तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं, आप क्या कहना चाहेंगी?' 

तो इस पर सुनीता आहूजा ने जवाब देते हुए कहा, '40 साल साथ काटना कोई मामूली बात है क्या? हर आदमी करता है गलती यार. हर चीज की एक उमर होती है. अपनी जवानी में कर लिया, लेकिन 62 साल में जब इतने बड़े-बड़े बच्चे हैं, तो क्या इंसान गलती करेगा?' वहीं उनके इस बयान ने एक बार फिर साफ कर दिया कि तलाक की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, और ये सिर्फ अफवाह थी.

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने पंजाब में बाढ़ राहत के लिए दिए 5 करोड़ रुपये, बोले- 'मेरा छोटा सा योगदान'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Govinda Pati Patni Aur Panga Sunita Ahuja on Govinda Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumours Sunita Ahuja
Advertisment