Akshay Kumar ने पंजाब में बाढ़ राहत के लिए दिए 5 करोड़ रुपये, बोले- 'मेरा छोटा सा योगदान'

Akshay Kumar Donates 5 Crore for Punjab Flood: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पंजाब में बड़ी सहायता की है. उन्होंने राज्य में बाढ़ राहत कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये दान किए हैं.

Akshay Kumar Donates 5 Crore for Punjab Flood: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पंजाब में बड़ी सहायता की है. उन्होंने राज्य में बाढ़ राहत कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये दान किए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Akshay Kumar donated 5 crore rupees for flood relief in Punjab know all details

Akshay Kumar Donates 5 Crore for Punjab Flood

Akshay Kumar Donates 5 Crore for Punjab Flood: कई महीने से देश के कई हिस्से भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं. वहीं पंजाब में पिछले एक महीने से जारी बाढ़ ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया है. सैकड़ों घर तबाह हो चुके हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है. पंजाब की इस स्थिति ने पूरे देश का दिल दहला दिया है, और सेलेब्स भी इस पर अपनी लगातार चिंता जाहिर कर रहे हैं. इस लिस्ट में विक्की कौशल से लेकर शहनाज गिल और कपिल शर्मा तक कई नाम शामिल हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी बड़ी सहायता की है. उन्होंने राज्य में बाढ़ राहत कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये दान किए हैं. 

Advertisment

पंजाब में आई भीषण बाढ़ से लोग परेशान हैं और पूरे देश से लोग उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं पंजाबी कलाकारों के बाद अब अक्षय कुमार ने भी बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने राज्य में चल रहे बाढ़ राहत कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये दान किए हैं. इससे पहले पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क ने 200 गांवों को गोद लेकर मदद का ऐलान किया था. वहीं, शहनाज गिल, सोनू सूद, दिलजीत दोसांझ समेत कई अन्य कलाकार राहत सामग्री पहुंचाने और लोगों से मदद की अपील करने में लगे हुए हैं.

अक्षय कुमार ने कही ये बात

5 करोड़ रुपये दान करने के बाद अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं अपने इस फैसले पर कायम हूं. हां, मैंने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपये दिए हैं. लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को दान देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं. मेरे लिए, ये मेरी सेवा है, मेरा बहुत छोटा सा योगदान है.'

अक्षय ने आगे प्रार्थना करते हुए कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि पंजाब में मेरे भाइयों और बहनों पर आई यह प्राकृतिक आपदा जल्द ही समाप्त हो. रब मेहर करे.'

ये भी पढ़ें: The Conjuring: जिसे अब तक की सबसे डरावनी फिल्म बता रहे दर्शक, OTT पर कहां देखें उसकी फ्रैंचाइजी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay kumar latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Punjab Flood Stars on Punjab Flood Akshay Kumar Donates 5 Crore for Punjab Flood
Advertisment