/newsnation/media/media_files/2026/01/17/sunita-ahuja-on-govinda-2026-01-17-13-54-35.jpg)
Sunita Ahuja On Govinda
Sunita Ahuja On Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का रिश्ता बीते एक साल से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. जहां एक ओर उनके तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा, वहीं दूसरी ओर गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें भी सामने आती रहीं. हालांकि सुनीता आहूजा कई बार तलाक की खबरों को सिरे से खारिज कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अपने पति के अफेयर को लेकर खुलकर बात की है.
ऐसे में अब हाल ही में एक नए इंटरव्यू में सुनीता ने एक बार फिर गोविंदा पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गोविंदा ने अपने बेटे हर्षवर्धन आहूजा के करियर में कोई मदद नहीं की. तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
गोविंदा के कथित अफेयर पर क्या बोलीं सुनीता?
मिस मालिनी को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की ओर इशारा करते हुए कहा, “ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं.” हालांकि यह इंटरव्यू अभी पूरी तरह रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन मिस मालिनी के पॉडकास्ट के प्रोमो में सुनीता को कहते हुए सुना जा सकता है कि “मैं गोविंदा को माफ नहीं करूंगी. सतर्क हो जा बेटा, अभी भी.” सुनीता आगे कहती हैं, “ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं, लेकिन तुम थोड़े बेवकूफ हो. तुम 63 के हो गए हो. तुम्हें टीना की शादी करनी होगी, यश का करियर है.”
बेटे के करियर पर भी जताई नाराजगी
अपने बेटे यश के करियर को लेकर सुनीता ने गोविंदा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “गोविंदा के बेटे होने के बावजूद यश ने कभी उनसे यह नहीं कहा कि ‘आप मेरी मदद करो’. गोविंदा ने भी उसकी कोई मदद नहीं की.” सुनीता ने आगे बताया कि उन्होंने इस बात को लेकर गोविंदा से सीधे सवाल किया था, “मैंने गोविंदा के मुंह पर बोला- ‘तू बाप है क्या है कि क्या है बे?’”
तलाक की अफवाहों को कर चुकी हैं खारिज
इससे पहले 2025 के गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान सुनीता आहूजा ने मीडिया से बातचीत में तलाक की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था, “आज मीडिया के मुंह पर थप्पड़ नहीं पड़ी क्या? हमको साथ में देखकर, इतना करीब… अगर कुछ होता तो इतने नजदीक होते? ऊपर से कोई भी आ जाए… मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है.”
1987 में हुई थी गोविंदा-सुनीता की शादी
गोविंदा और सुनीता आहूजा ने साल 1987 में शादी की थी. उन्होंने 1989 में बेटी टीना के जन्म तक अपनी शादी को निजी रखा. दशकों तक दोनों को बॉलीवुड के सबसे मजबूत और लोकप्रिय कपल्स में गिना जाता रहा है, लेकिन हाल के विवादों और बयानों ने उनकी निजी ज़िंदगी को एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ला दिया है.
ये भी पढ़ें: पति मुफ्ती अनस ने किया था Sana Khan का ब्रेनवॉश? अब एक्ट्रेस ने इसे लेकर बताया पूरा सच, खोले कई राज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us