/newsnation/media/media_files/2026/01/17/sana-khan-mufti-anas-2026-01-17-12-05-12.jpg)
Sana Khan
Sana Khan on Husband Mufti Anas: पॉपुलर फिल्म और टीवी एक्ट्रेस सना खान ने साल 2020 में अचानक शोबिज छोड़कर आध्यात्म का रास्ता अपनाया था, जिससे उनके फैंस और इंडस्ट्री हैरान रह गई थी. इसके बाद उन्होंने इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती अनस सईद से निकाह किया. उस समय यह दावा किया गया था कि सना ने यह फैसला किसी के प्रभाव में आकर लिया है. ऐसे में अब सना खान ने इन सभी दावों पर खुलकर बात की है.
‘ब्रेनवॉश’ के आरोपों पर सना ने रखा अपना पक्ष
जी हां, हाल ही में रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में सना खान ने शोबिज छोड़ने, शादी और ‘ब्रेनवॉश’ के आरोपों पर अपना पक्ष रखा. सना खान ने बताया कि उन्होंने अपना निकाह पूरी तरह गुप्त रखा था. उन्होंने कहा, “जब हमारी शादी तय हुई थी, तब यह बात सिर्फ मेरे पैरेंट्स को पता थी. दूल्हे का नाम तक किसी को नहीं मालूम था. जब मैं मेहंदी लगवा रही थी, तो मेहंदी लगाने वाली ने मुझसे दूल्हे का नाम पूछा. मैंने उससे कहा कि इसे खाली छोड़ दो, बाद में लिख लेंगे.”
क्यों छोड़ी शोबिज इंडस्ट्री?
सना ने साफ किया कि इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला उनकी अपनी सोच और आत्मिक बदलाव का नतीजा था. उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी में उस वक्त बड़े बदलाव आ रहे थे. मैं अंदर से एक अलग इंसान बन रही थी. यह फैसला मेरे पति की वजह से नहीं था, बल्कि मेरी अपनी इच्छा थी. उन्होंने सिर्फ मुझे सही दिशा दिखाने में मदद की.”
‘ब्रेनवॉश’ के आरोपों पर क्या बोलीं सना?
सना खान ने उन रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया यूजर्स को भी जवाब दिया, जो कहते हैं कि मुफ्ती अनस सईद ने उनका ब्रेनवॉश किया. सना ने कहा, “कोई भी किसी का ब्रेनवॉश नहीं कर सकता. मैं शांति चाहती थी. पैसा, शोहरत और नाम मिलने के बाद भी इंसान अंदरुनी सुकून ढूंढता है. समय के साथ मैंने बहुत कुछ सीखा और इसलिए अपने रिश्ते को इतनी अहमियत देती हूं. मैं अक्सर अपने पति से कहती हूं कि मुझे उनसे बेहतर इंसान नहीं मिल सकता था. यह फैसला मुश्किल जरूर था, लेकिन मैंने इसे दिल से अपनाया.”
सना खान का करियर
सना खान ने अपने करियर में कई फिल्मों और शोज में काम किया. वह सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’, ‘वजह तुम हो’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और वेब सीरीज ‘स्पेशल Ops’ में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 6’ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. बता दें कि सना खान ने 21 नवंबर 2020 को कोविड काल के दौरान सूरत में मुफ्ती अनस सईद से निकाह किया था. फिलहाल वह दो बेटों की मां हैं और पूरी तरह पारिवारिक और आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं.
मुफ्ती अनस सईद का बिजनेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुफ्ती अनस सईद इस्लामिक स्कॉलर होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं. कहा जाता है कि उनका डायमंड बिजनेस है और वो गुजरात से जुड़े हुए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी संपत्ति और कारोबार को लेकर बड़े आंकड़े बताए गए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us