/newsnation/media/media_files/2026/01/17/b-praak-2026-01-17-11-18-13.jpg)
B Praak
B Praak Receives Death Threats: पंजाबी और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिलने से म्यूजिक इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. धमकी देने वाले शख्स ने 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है और एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो बी प्राक को “मिट्टी में मिला” दिया जाएगा.
दोस्त के जरिए दी गई धमकी
आपको बता दें कि यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी दोस्त और पंजाबी सिंगर दिलनूर बबलू के जरिए दी गई है. दिलनूर बबलू मोहाली के सेक्टर-99 स्थित वन राइज सोसाइटी में रहते हैं. धमकी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पूरे मामले की जानकारी दी.
विदेशी नंबर से मिस्ड कॉल और वॉयस मैसेज
शिकायत के अनुसार, 5 जनवरी को दोपहर 3:11 बजे दिलनूर बबलू के मोबाइल फोन पर एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आए. इसके अगले दिन यानी 6 जनवरी को दोपहर 2:24 बजे उसी नंबर से फिर कॉल आई, जिसे दिलनूर ने रिसीव नहीं किया. इसके बाद एक वॉयस मैसेज भेजा गया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को ‘आरजू बिश्नोई’ बताया और बी प्राक से 10 करोड़ रुपये का इंतजाम करने को कहा.
एक हफ्ते का अल्टीमेटम
वॉयस मैसेज में धमकी देने वाले ने साफ कहा कि पैसे देने के लिए केवल एक हफ्ते का समय है. तय समय में रकम नहीं देने पर बी प्राक और उनके साथियों को गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई. उसने कहा कि चाहे वो किसी भी देश में चले जाएं, अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो उन्हें खत्म कर दिया जाएगा. दिलनूर बबलू ने पुलिस को बताया कि वो और बी प्राक शोज और शूटिंग के सिलसिले में अक्सर बाहर जाते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा है और वो घर से निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ाव की आशंका
धमकी देने वाला आरजू बिश्नोई, कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया जा रहा है, जो फिलहाल विदेश में छिपा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि यह मामला लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हो सकता है. दिलनूर बबलू ने पुलिस को कॉल के स्क्रीनशॉट और वॉयस रिकॉर्डिंग सौंप दी है और सुरक्षा की मांग की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर कारोबारियों और सेलिब्रिटीज से फिरौती मांगने के कई आरोप सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बिना खाए सोते ना रहने को था घर, आज 81 की उम्र में 167 करोड़ के मालिक हैं पद्मश्री से सम्मानित ये लेखक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us