/newsnation/media/media_files/2026/01/17/javed-akhtar-2026-01-17-10-47-27.jpg)
Javed Akhtar Photograph: (Amazon Prime)
Bollywood Famous Writer: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सालों से कई बड़े-बड़े स्टार्स सामने आए हैं. मधुबाला और मीना कुमारी जैसी दिग्गज एक्ट्रेस से लेकर अशोक कुमार, राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन जैसी महान हस्तियों ने लोगों का मनोरंजन किया है. लेकिन इन सबके बीच एक ऐसे भी व्यक्ति है जो पर्दे के सामने नहीं बल्कि अपने लेखन से पहचान बनाई है. इन्हें 5 नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री तक मिल चुका है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए इन्होंने काफी स्ट्रगल किया. चलिए जानते हैं इनके बारे में-
कौन है ये दिग्गज लेखक?
हम बात कर रहे हैं गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर की, जो 17 जनवरी को अपना 81वां जन्मदिन (Javed Akhtar Birthday) मना रहे हैं. आज भले ही उन्होंने अपने काम के लिए 5 नेशनल अवॉर्ड मिले हैं और पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है. लेकिन जब 1960 के दशक में वो पहली बार मुंबई आए थे, तब उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, उन्होंने एक बार बताया था कि उस समय वे बेघर थे और जहां मन करता था वहीं सो जाते थे. वो पेड़ों के नीचे, रेलवे स्टेशन पर भी सोते थे. उनका पास तो कभी खाने के भी पैसे नहीं होते थे.' फिर 1969 में उन्हें पहला ब्रेक मिला था.
जावेद अख्तर की नेटवर्थ
जावेद ने अख्तर ने 1970 और 80 के दशक में सलीम खान के साथ मिलकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की पटकथा लिखी, जिनमें सीता और गीता, दीवार, शोले, डॉन और मिस्टर इंडिया शामिल हैं. लेखक ने मेहनत से 167 करोड़ की नेटवर्थ (Javed Akhtar Net Worth) खड़ी की है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 206 करोड़ रुपये है, जिसमें उनकी पत्नी शबाना आजमी की संपत्ति 40-42 करोड़ रुपये भी शामिल है. अख्तर के पास मुंबई के जुहू में 7.76 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट है. इसके अलावा उनके पास 7 करोड़ रुपये का एक और फ्लैट है और खंडाला में 'सुकून' नाम का एक फार्महाउस भी है.
ये भी पढ़ें- Don 3 में वापसी के लिए शाहरुख खान ने फरहान अख्तर के सामने रखी ये शर्त, फिल्म 'जवान' से जुड़ा है कनेक्शन?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us