/newsnation/media/media_files/2025/05/30/kez4YRMjdHrQXSdelJfU.jpg)
सुनील शेट्टी ने बताया परेश को ऐसा इंसान
Suniel shetty statement on Paresh Rawal : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है, जिनके अभिनय की रेंज जबरदस्त है. कभी उन्होंने दर्शकों को ‘अंदाज़ अपना अपना’ में तेजा बनकर डराया तो कभी 'हेरा फेरी' के बाबूराव गणपतराव आप्टे बनकर लोगों को हंसाया. उन्होंने हर तरह के किरदार में अपना हुनर साबित किया है. आज परेश रावल 30 मई को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें तमाम फैंस से लेकर सेलेब्स तक पोस्ट शेयर कर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
सुनील शेट्टी ने बताया परेश को ऐसा इंसान
इसी बीच सुनील शेट्टी ने भी अपने एक्स हैंडल पर परेश रावल के साथ एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने परेश के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘ऐसे इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो इंटेलिजेंस और कॉमेडी दोनों में कमाल है. इससे भी बढ़कर खास बात यह है कि आप एक शानदार इंसान हैं. आपको ढेरों प्यार और सम्मान परेश जी.’ परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के विवाद के बीच सुनील शेट्टी का उनके लिए ये प्यार हर किसी का दिल जीत रहा है.
To the man... Who is a powerhouse of both Wit & Wisdom and an even more wonderful human being.
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) May 30, 2025
Happy happy birthday Pareshji. Much love and respect always. @SirPareshRawalpic.twitter.com/KRDP0kSCql
परेश के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की खबर से हो गए थे दुखी
बता दें कि परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से खुद को किनारा कर लिया है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर कर के किया था कि उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को दूर कर लिया है. ऐसे में उनके इस फैसले पर अक्षय कुमार काफी नाराज हुए थे. उन्हें परेश रावल की ये हरकत इतनी खराब लगी थी कि उन्होंने उनके ऊपर नॉन-प्रोफेशनल होने का आरोप लगाते हुए 25 करोड़ रुपये का हर्जाना ठोक दिया था. वहीं जब सुनील शेट्टी को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा था कि 'मेरे लिए ये बिल्कुल शॉकिंग है. मैं पूरी तरह से टूट गया हूं. क्योंकि एक फिल्म जिसे लेकर मैं एक्साइटेड था वो थी हेरा फेरी.'
ये भी पढ़ें- 'मुसलमान से मुझे बहुत प्यार है, पाकिस्तान से रोजाना खत', ममता कुलकर्णी ने भारत-पाक तनाव के बीच कही ये बात