'मुसलमानों से मुझे बहुत प्यार है, ममता कुलकर्णी ने भारत-पाक तनाव के बीच कही ये बात

Mamta Kulkarni video: अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुसलमानों और पाकिस्तान के लिए अपना प्यार दिखाती हुई नजर आ रही हैं. उनका ये बयान लोगों के बीच चर्चा में है.

Mamta Kulkarni video: अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुसलमानों और पाकिस्तान के लिए अपना प्यार दिखाती हुई नजर आ रही हैं. उनका ये बयान लोगों के बीच चर्चा में है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-05-30T184846.661

ममता कुलकर्णी ने पाकिस्तान पर बरसाया प्यार

Mamta Kulkarni video: फिल्मों की चमक-धमक वालीं ममता कुलकर्णी ने संन्यास की दीक्षा ले ली है और अब वह श्री यमाई ममता नंदगिरि हो गई हैं. किन्नर अखाड़े ने उन्हें महाकुंभ के दौरान महामंडलेश्वर बनाया था, जिसकी वजह से वह खूब चर्चा में बनी रही थीं. हालांकि उनके महामंडलेश्वर बनने पर काफी विवाद भी छिड़ गया था, जिसके बाद उन्हें इस पद से हटाना पड़ा था. 

Advertisment

पाकिस्तान पर बरसाया प्यार

भले ही ममता कुलकर्णी अब शोबिज की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन आए दिन वह किसी न किसी वजह से खबरों मे बनी रहती हैं. इस वक्त एक्ट्रेस के चर्चा में आने की वजह उनका एक बयान है, जिसमें वह मुसलमानों और पाकिस्तान को लेकर अपना प्यार जताती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने ये बयान उस समय दिया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल चल रहा है. ऐसे में ममता का ये वीडियो इस वक्त सुर्खियों आ गया है. आइए जानते हैं कि ममता कुलकर्णी ने क्या कहा है.

मुसलमानों के लिए ममता ने कही ये बात

दरअसल, ममता हाल ही में दिल्ली पहुंची थीं और उन्होंने यहां पर 'आईएनएस'से बात की है. इस दौरान ममता ने मुसलमानों को लेकर बात करते हुए कहा कि  'मुझे मुसलमानों से बहुत प्यार है और उन्होंने मुझे काफी प्यार दिया. दुबई में 25 साल मेरी आध्यात्मिक साधना चली थी. मुझे वहां काफी शांति मिली और प्यार मिला है. जब मैं बॉलीवुड की सुपरस्टार थी तो मुझे पाकिस्तान से रोजाना 50-50 खत आते थे. इसलिए मुझे मुसलमान से बहुत प्यार है. लेकिन मुझे आतंकवादी से प्यार नहीं है. आतंकवादी एक आतंकवादी होता है. ना वो किसी का शौहर होता है, ना वो किसी का पिता होता है वो बस किसी का पुत्र हो सकता है. वो सिर्फ एक आतंकवादी है और आतंकवादी ही होता है, जो किसी का नहीं होता है.'

ममता कुलकर्णी की फिल्में

बता दें कि 90 के दशक में ममता कुलकर्णी का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार था, जो सबसे बोल्ड हुआ करती थीं. ममता कुलकर्णी ने फिल्म इंडस्ट्री को 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'आंदोलन' और 'बाजी' जैसी सफल फिल्में दी हैं. साल 2002 में उनकी आखिरी फिल्म 'कभी तुम कभी हम' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस पर्दे से पूरी तरह से गायब हो गईं. फिलहाल इस वक्त वह अपने इस बयान को लेकर चर्चा में हैं. 

ये भी पढ़ें- ये ब्रह्मांड सुंदरी पाइथन जैसे खूंखार सांप के साथ घर में गुजारती थीं वक्त, सांपो के लिए है गजब की दीवानगी

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news Mamta Kulkarni india pakistan tension Mamta Kulkarni Exclusive News India-Pakistan tensions in Kashmir Mamta Kulkarni Pakistan Mamta Kulkarni Muslims
      
Advertisment