'ये अपनी इमेज खराब कर रहा है', पत्नी पर बयान देकर बुरे फंसे सुनील शेट्टी, यूजर्स ने लगाई क्लास

Suniel Shetty Trolled: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सुनील शेट्टी अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है, जो लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया.

Suniel Shetty Trolled: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सुनील शेट्टी अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है, जो लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sunil Shetty got into trouble for his comments on wife users trolled him

Suniel Shetty Trolled

Sunil Shetty Trolled: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी मच अवेटेड फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच अब एक्टर ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से वो चर्चाओं में आ गए हैं. जी हां, सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में पति-पत्नी के बीच तालमेल और जिम्मेदारियों के संतुलन पर बता की थी. उन्होंने कहा था कि पत्नी को ये समझना चाहिए कि अगर पति अपना करियर बनाने में बिजी है, तो उसे बच्चे पर ध्यान देना चाहिए. वहीं उनके इस बयान पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

Advertisment

सुनील शेट्टी ने दिया ये बयान

दरअसल, सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक मीडिया हाउस के साथ इंटरव्यू में बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की थी. वहीं एक्टर ने शादी और तलाक पर कहा था कि आजकल के बच्चों में धैर्य है ही नहीं. शादी के कुछ समय के बाद एक समझौता होता है, जहां आपको एक-दूसरे को समझना होता है, एक-दूसरे के लिए जीना होता है, फिर एक बच्चा आता है और पत्नी को ये जानना जरूरी है कि पति करियर बनाएगा तो बच्चे को मैं देख रही हूं. पति, जाहिर तौर पर, साथ में देखेगा, पर आज कल सब चीजों में प्रेशर बहुत हो गया है. 

यूजर्स ने लगाई सुनील शेट्टी की क्लास

ऐसे में अब सुनील शेट्टी के इस बयान पर लोगों का माथा गर्म हो गया है. जी हां, सोशल मीडिया पर उन्होंने एक्टर को लताड़ना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'इनको अब बोलना बंद कर देना चाहिए.' एक ने लिखा, 'भाई ये अपनी इमेज खुद खराब कर रहा है. कभी-कभी चुप रहने में ही समझदारी होती है.' एक ने लिखा, 'पीआर टीम ने इनको सलाह नहीं दी क्या?' एक ने लिखा, 'उनके लुक्स या उनके किरदारों से धोखा मत खाइए. सुनील 60+ के हैं और उनकी सोच भी अपने उम्र के कई लोगों जैसी ही है.'

ये भी पढ़ें: 'तुलसी' बनी स्‍‍मृति ईरानी को शो के दौरान झेलनी पड़ी थी काफी मुश्किलें, एक्ट्रेस ने किया रिवील

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Suniel Shetty Hera Pheri 3 Sunil Shetty news Suniel Shetty Trolled
      
Advertisment