Smriti Irani News: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां, वो पॉपुलर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट में अपनी यादगार भूमिका तुलसी विरानी के रूप में वापसी कर रही हैं. बता दें कि एकता कपूर का ये शो 29 जुलाई 2025 से दोबारा स्ट्रीम होने जा रहा है.
साल 2000 में शुरू हुआ ये शो न सिर्फ भारतीय टेलीविजन का एक ऐतिहासिक अध्याय बना, बल्कि स्मृति ईरानी को घर-घर में लोकप्रियता दिलाई. हालांकि, इस शो के पीछे कई ऐसी घटनाएं भी हुईं, जो आज भी स्मृति को झकझोर देती हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान स्मृति ने शो के सेट पर अपने संघर्षों और निजी जीवन की चुनौतियों को शेयर किया है.
'मेरा बेटा तीन दिन का था, फिर भी शूटिंग पर आना पड़ा'
स्मृति ईरानी ने बताया कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के शूटिंग शेड्यूल इतने कठोर थे कि उन्हें डिलीवरी के महज तीन दिन बाद ही शूटिंग पर लौटना पड़ा. वो कहती हैं, 'ये वो दौर था जब शो रोज रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होता था. ऐसे में मिसकैरेज के तुरंत बाद भी मुझे सेट पर आना पड़ा.'
'अस्पताल की रिपोर्ट तक लानी पड़ी'
स्मृति ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि जब वो मिसकैरेज के बाद सेट पर नहीं पहुंच पाईं, तो प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य ने एकता कपूर से कहा कि स्मृति झूठ बोल रही हैं. इस पर स्मृति कहती हैं, 'मुझे ये साबित करने के लिए कि मेरा सच में गर्भपात हुआ है, सेट पर अपनी अस्पताल की रिपोर्ट लेकर आना पड़ा.'
'प्रेग्नेंसी के 9वें महीने तक काम किया'
स्मृति ईरानी ने बताया कि उस समय वो एक साथ दो शोज कर रही थीं- 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और टॉक शो 'कुछ दिल से'. वो कहती हैं, 'मैं अपनी प्रेग्नेंसी के नौवें महीने के आखिरी दिन तक शूटिंग करती रही थी. उस दौरान मैंने एक घर खरीदा था, जिसकी EMI चुकानी थी.' लेकिन जब वो अस्पताल में भर्ती हुईं, तो उन्हें मैसेज मिला कि उन्हें शो से निकाल दिया गया है.
स्मृति कहती हैं, 'मैंने एक दिन पहले तक भी शूटिंग की थी. लेकिन जैसे ही मैं अस्पताल में भर्ती हुई, मुझे मैसेज आया कि मुझे निकाल दिया गया है. मेकर्स ने मेरी जगह पहले ही किसी और को कास्ट करने की योजना बना ली थी.'
स्मृति के बिना नहीं चला शो
वहीं स्मृति को 'कुछ दिल से' शो से बाहर किए जाने के बाद, प्रोड्यूसर्स ने किसी और एक्टर को लाने की कोशिश की, लेकिन शो ज़्यादा समय तक टिक नहीं सका और बंद हो गया. स्मृति बताती हैं कि उन्हें उस वक्त तकलीफ जरूर हुई, लेकिन साथ ही सुकून भी मिला, क्योंकि उन्हें भरोसा था कि शो उनके बिना नहीं चलेगा और वही हुआ.
ये भी पढ़ें: कभी लोग बुलाते थे 'ऑटो ड्राइवर', अब बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को टक्कर देता है ये एक्टर