कभी लोग बुलाते थे 'ऑटो ड्राइवर', अब बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को टक्कर देता है ये एक्टर

Birthday Special: चलिए जानते हैं इंडस्ट्री के उस सुपरस्टार के बारे में, जिसे एक समय में लोग 'ऑटो ड्राइवर' कहकर उनका मजाक उड़ाते थे. चलिए आपको बताते हैं उनका नाम.

Birthday Special: चलिए जानते हैं इंडस्ट्री के उस सुपरस्टार के बारे में, जिसे एक समय में लोग 'ऑटो ड्राइवर' कहकर उनका मजाक उड़ाते थे. चलिए आपको बताते हैं उनका नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
Birthday Special this actor People call auto driver now he gives tough competition to big superstars

Birthday Special

Birthday Special: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पसंदीदा एक्टर धनुष 28 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने टैलेंट, मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने वो मुकाम हासिल किया है, जहां आज उन्हें भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में गिना जाता है. लेकिन ये सफर उनके लिए आसान नहीं था, कभी उनके रंग-रूप और लुक्स को लेकर उन्हें ताने सुनने पड़ते थे, लेकिन आज वो नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्टर हैं.

Advertisment

ये है उनका असली नाम है 

आपको बता दें कि धनुष का जन्म 28 जुलाई 1983 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था. उनका असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है. उनके पिता कस्तूरी राजा फिल्म निर्देशक हैं, और उनके बड़े भाई सेल्वा राघवन भी जाने-माने निर्देशक हैं. वहीं शुरुआत में धनुष का सपना एक्टर बनने का नहीं था. वो मास्टर शेफ बनना चाहते थे और होटल मैनेजमेंट में करियर बनाने की सोच रहे थे. लेकिन उनके भाई सेल्वा राघवन ने उन्हें फिल्मों में किस्मत आजमाने की सलाह दी और यही मोड़ उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बना.

इस फिल्म से की करियर की शुरुआत 

धनुष ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2002 में तमिल फिल्म ‘थुल्लुवाधो इलमई’ से की थी, जिसका निर्देशन उनके पिता कस्तूरी राजा ने किया था. उस समय उनकी उम्र मात्र 21 साल थी.

लुक्स को लेकर उड़ता था मजाक

वहीं अपने शुरुआती दिनों में धनुष को लुक्स और रंग-रूप को लेकर ताने सुनने पड़े. एक्टर विजय सेतुपति के साथ एक बातचीत में उन्होंने बताया था कि साल 2003 में जब वो फिल्म ‘कादल कोंडन’ की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्हें ‘ऑटो ड्राइवर’ कहकर चिढ़ाया जाता था. उन्होंने कहा कि ये दौर उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

150 करोड़ का आलीशान घर बना चर्चा का विषय

कुछ समय पहले ही में धनुष ने चेन्नई के पॉश इलाके पोएस गार्डन में 150 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक शानदार बंगला खरीदा है. इसी इलाके में साउथ के मेगास्टार रजनीकांत का घर भी है. घर की कीमत को लेकर ट्रोलर्स ने जब सवाल उठाए, तो धनुष ने बड़ी ही शालीनता से जवाब देते हुए कहा कि वो मेहनत से कमाया हुआ पैसा अपने परिवार की भलाई में लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'तुम घटिया इंसान हो, तुम कचरा हो' सोमी अली ने आदित्य पंचोली और सूरज पंचोली को लेकर सरेआम कहीं ये बातें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Dhanush Dhanush film dhanush latest news Dhanush Bollywood Movies Dhanush Birthday
      
Advertisment