/newsnation/media/media_files/2025/07/27/somi-ali-allegations-aditya-pancholi-for-physically-abusing-she-said-your-son-responsible-for-jiah-d-2025-07-27-17-49-04.jpg)
Somy Ali Allegations Raised Against Aditya Pancholi Suraj Pancholi
Somy Ali Allegations Raised Against Aditya Pancholi Suraj Pancholi: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए आदित्य पंचोली और उनके बेटे सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आदित्य को 'घटिया इंसान' बताते हुए उन पर महिलाओं के साथ धोखा करने और मारपीट करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने सूरज पंचोली को जिया खान की मौत का जिम्मेदार बताया. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
इन स्टार्स पर सोमी अली ने साधा निशाना
आपको बता दें कि सोमी अली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आदित्य पंचोली- तुम महिलाओं के साथ धोखा करते हो, उन्हें मारते हो और तुम्हारा बेटा जिया खान की मौत का जिम्मेदार है. तुम कचरा हो. तुम खुद के साथ कैसे जीते हो? सूरज को भी वही पुराने हथकंडे सिखा रहे हो? तुम एक घटिया इंसान हो.'
जिया खान की मौत का मामला
आपको बता दें कि जून 2013 में एक्ट्रेस जिया खान मुंबई के जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. इसके बाद जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा. मामला करीब 10 साल तक कोर्ट में चला और 2023 में सूरज पंचोली को कोर्ट ने बरी कर दिया था.
तनुश्री दत्ता का समर्थन
वहीं सोमी अली ने हाल ही में एक और बयान में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें तनुश्री की बातों पर भरोसा है और वो खुद भी ऐसे अनुभवों से गुजर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि, 'तनुश्री ने बताया कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, उनके घर में जासूस भेजे गए और उन्हें जहर देने की कोशिश की गई. कुछ लोगों ने उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए, लेकिन क्या किसी ने सोचा कि अगर ये सब सच हो तो? ये कोई अकेला मामला नहीं है.'
बॉलीवुड में महिलाओं के साथ व्यवहार पर सवाल
सोमी अली ने आगे कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में रहते हुए कई महिलाओं के साथ होते अन्याय को देखा है. उन्होंने कहा, 'ऑडिशन के नाम पर गलत ऑफर दिए जाते थे. जो महिलाएं मना करती थीं, उन्हें काम से बाहर कर दिया जाता था. कई महिलाएं मानसिक रूप से टूट गईं. ये एक कड़वी सच्चाई है, जिससे अब भी कई महिलाएं गुजर रही हैं.'
ये भी पढ़ें: ‘रेड पड़ी है क्या', 25 IPS अधिकारियों की टीम पहुंची आमिर खान के घर, वायरल हुआ वीडियो