'तुम घटिया इंसान हो, तुम कचरा हो' सोमी अली ने आदित्य पंचोली और सूरज पंचोली को लेकर सरेआम कहीं ये बातें

Somy Ali Allegations Raised Against Aditya Pancholi Suraj Pancholi: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इन स्टार्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Somy Ali Allegations Raised Against Aditya Pancholi Suraj Pancholi: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इन स्टार्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Somi Ali Allegations Aditya Pancholi for physically abusing she said your son responsible for jiah d

Somy Ali Allegations Raised Against Aditya Pancholi Suraj Pancholi

Somy Ali Allegations Raised Against Aditya Pancholi Suraj Pancholiबॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए आदित्य पंचोली और उनके बेटे सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आदित्य को 'घटिया इंसान' बताते हुए उन पर महिलाओं के साथ धोखा करने और मारपीट करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने सूरज पंचोली को जिया खान की मौत का जिम्मेदार बताया. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

इन स्टार्स पर सोमी अली ने साधा निशाना

आपको बता दें कि सोमी अली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आदित्य पंचोली- तुम महिलाओं के साथ धोखा करते हो, उन्हें मारते हो और तुम्हारा बेटा जिया खान की मौत का जिम्मेदार है. तुम कचरा हो. तुम खुद के साथ कैसे जीते हो? सूरज को भी वही पुराने हथकंडे सिखा रहे हो? तुम एक घटिया इंसान हो.'

ser

जिया खान की मौत का मामला

आपको बता दें कि जून 2013 में एक्ट्रेस जिया खान मुंबई के जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. इसके बाद जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा. मामला करीब 10 साल तक कोर्ट में चला और 2023 में सूरज पंचोली को कोर्ट ने बरी कर दिया था.

तनुश्री दत्ता का समर्थन

वहीं सोमी अली ने हाल ही में एक और बयान में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें तनुश्री की बातों पर भरोसा है और वो खुद भी ऐसे अनुभवों से गुजर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि, 'तनुश्री ने बताया कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, उनके घर में जासूस भेजे गए और उन्हें जहर देने की कोशिश की गई. कुछ लोगों ने उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए, लेकिन क्या किसी ने सोचा कि अगर ये सब सच हो तो? ये कोई अकेला मामला नहीं है.'

बॉलीवुड में महिलाओं के साथ व्यवहार पर सवाल

सोमी अली ने आगे कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में रहते हुए कई महिलाओं के साथ होते अन्याय को देखा है. उन्होंने कहा, 'ऑडिशन के नाम पर गलत ऑफर दिए जाते थे. जो महिलाएं मना करती थीं, उन्हें काम से बाहर कर दिया जाता था. कई महिलाएं मानसिक रूप से टूट गईं. ये एक कड़वी सच्चाई है, जिससे अब भी कई महिलाएं गुजर रही हैं.'

ये भी पढ़ें: ‘रेड पड़ी है क्या', 25 IPS अधिकारियों की टीम पहुंची आमिर खान के घर, वायरल हुआ वीडियो

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Jiah Khan Somy Ali Allegations Raised Against Aditya Pancholi Suraj Pancholi Somy Ali Aditya Pancholi Suraj Pancholi
Advertisment