‘रेड पड़ी है क्या', 25 IPS अधिकारियों की टीम पहुंची आमिर खान के घर, वायरल हुआ वीडियो

Aamir Khan House: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आईपीएस अधिकारियों से भरी एक बस उनके घर से बाहर निकलती दिखी.

Aamir Khan House: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आईपीएस अधिकारियों से भरी एक बस उनके घर से बाहर निकलती दिखी.

author-image
Uma Sharma
New Update
25 IPS officers team reached Aamir Khan house people say Is there raid video viral

Aamir Khan House

Aamir Khan House: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जी हां, हाल ही में मुंबई स्थित उनके आवास पर 25 आईपीएस अधिकारियों की एक टीम पहुंची, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने आमिर के फैंस के बीच खलबली मचा दी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला? 

आमिर के घर के बाहर दिखी पुलिस और IPS अधिकारियों की टीम

Advertisment

आपको बता दें कि वीडियो को इंस्टाग्राम पेज Instant Bollywood द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें एक बस और कई पुलिस वाहन आमिर खान के घर के बाहर नजर आ रहे हैं. वीडियो के अनुसार, ये सभी अधिकारी बांद्रा स्थित उनके घर में एक मीटिंग के लिए पहुंचे थे. हालांकि, अभी तक इस मुलाकात का मकसद सामने नहीं आया है, जिससे लोगों के बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर उठे सवाल

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स करने शुरू कर दिए. कोई पूछ रहा है 'रेड पड़ी है क्या?', तो किसी ने मजाक में लिखा 'ये सब सितारे जमीन पर देखने आए हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या झोल है?' वहीं कुछ लोगों ने इस घटना को लेकर चिंता भी जाहिर की है.

इन फिल्मों में नजर आएंगे आमिर खान

वहीं बात करें आमिर खान के वर्क फ्रंट की, तो एक्टर हाला ही में फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आए थे, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. साथ ही अब वो अपनी अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ की तैयारियों में जुटे हैं. खबरों के मुताबिक इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल भी नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल इसका पोस्ट-प्रोडक्शन काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें: 'राघव चड्ढा कभी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा', Parineeti Chopra से रोज ऐसा बुलवाते हैं उनके पति

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Aamir Khan 25 IPS officers team reached Aamir Khan house aamir khan house
Advertisment