Raghav Chadha Reveals Shocking Thing About Parineeti Chopra: हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक खास एपिसोड में पहली बार एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा एक साथ मेहमान बनकर पहुंचे. शो में दोनों ने अपनी मुलाकात, शादी और एक-दूसरे से जुड़ी कई मजेदार बातें शेयर कीं, जिसे सुनकर न सिर्फ दर्शक बल्कि कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी हंसी रोक नहीं पाए. तो चलिए फिर बिना देर किए हम आपको बताते हैं स्टार्स के बीच क्या-क्या मजेदार बातें हुई...
नंगे पांव पहुंचे राघव चड्ढा
शो की शुरुआत में कपिल शर्मा ने राघव चड्ढा की खिंचाई करते हुए पूछा, 'आपने मन्नत मांगी थी क्या कि अगर परिणीति से शादी हो गई तो कपिल के शो में नंगे पांव आऊंगा?' इस पर राघव मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, मैं पीछे बैकस्टेज बैठा था, कोई मेरे जूते चुरा कर ले गया.'
इसके बाद कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की एंट्री होती है, जो राघव से 'जूते चुराई' का शगुन मांगने लगते हैं. राघव हंसते हुए कहते हैं, नेता की जेब से पैसा निकलवाना चाहते हो?' इस पर पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठता है.
राघव चड्ढा ने किया परिणीति को लेकर मजेदार खुलासा
वहीं कपिल शर्मा ने जब दोनों से पहली मुलाकात के बारे में पूछा, तो राघव ने चौंकाने वाला लेकिन मजेदार खुलासा किया. उन्होंने कहा, हम पहली बार लंदन में मिले थे. उस मीटिंग के बाद इसने (परिणीति ने) सबसे पहले अपना लैपटॉप खोला और गूगल पर सर्च किया- राघव चड्ढा हाइट.' इसके बाद राघव ने बताया कि परिणीति जो भी बोलती हैं, उसका उल्टा ही होता है. 'इसने कहा था कि मैं कभी नेता से शादी नहीं करूंगी. और अब मेरी पत्नी बन गई.'
राघव ने आगे मजाक में कहा, अब मैं इसे रोज सुबह उठाकर बोलता हूं कि तू बोल- राघव चड्ढा कभी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा.' ये सुनकर सभी मेहमान और दर्शक हंसी से लोटपोट हो जाते हैं.
'इलेक्शन जीतना मुश्किल या बीवी का दिल?'
इसके साथ ही कपिल ने जब पूछा कि, 'इलेक्शन जीतना ज्यादा मुश्किल है या बीवी का दिल?' तो राघव ने तुरंत जवाब दिया, 'इलेक्शन पांच साल में एक बार जीतना पड़ता है, लेकिन बीवी का दिल हर घंटे जीतना पड़ता है.' इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने राजनीति को 'सौतन' बताया, तो परिणीति हसंते हुए बोलीं, 'आपने ये पहले क्यों नहीं बताया? गूगल में तो ये सब नहीं निकला.' वहीं इस दौरान राघव ने सिद्धू की तरफ देखते हुए कहा, 'आप तो आग में घी डालने का काम कर रहे हो.'
शो में दिखी शानदार केमिस्ट्री
इस पूरे एपिसोड में राघव और परिणीति की प्यारी नोकझोंक, बेबाक बातें और कपिल शर्मा की मजाकिया अंदाज ने शो को बेहद मनोरंजक बना दिया. ये पहली बार था जब दोनों ने किसी टेलीविजन शो पर साथ में शिरकत की, और उनके बीच की केमिस्ट्री को देखकर दर्शक काफी खुश हुए.
ये भी पढ़ें: गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं Dhanashree Verma, क्या एक्ट्रेस ने कर ली दूसरी शादी?