Dhanashree Verma Bridal Look Viral: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और मशहूर डांसर-इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा अब एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. वहीं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली धनश्री अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
इसी बीच अब हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ ब्राइडल लुक वाली तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए. ऐसा इसलिए, क्योंकि इन तस्वीरों में धनश्री पूरी तरह से दुल्हन के रूप में सजी हुई दिखाई दे रही हैं.
क्या धनश्री ने कर ली दूसरी शादी?
आपको बता दें कि तस्वीरों में धनश्री ने पारंपरिक साड़ी पहन रखी है. साथ ही उनके सिर पर सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ा भी नजर आ रहा है. ये सभी लुक्स किसी शादीशुदा महिला की झलक देते हैं, जिस कारण कई यूजर्स को लगा कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है. एक यूजर ने तो कमेंट में पूछ भी लिया, 'सिंदूर है तो दूल्हा कहां है?' वहीं इन फोटोज के चलते सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे. तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है इसकी सच्चाई?
क्या है इसकी सच्चाई?
आपको बता दें कि धनश्री वर्मा ने ये तस्वीरें एक फोटोशूट के लिए खिंचवाई हैं. दरअसल, ये ब्राइडल लुक एक फैशन प्रोजेक्ट का हिस्सा है. उन्होंने इस फोटोशूट के लिए मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और चूड़ा पहना था. वहीं तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, Vintage vibe, modern mood'
हालांकि, इसके बावजूद कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. लेकिन कई फैंस ने उनके इस लुक की तारीफ भी की और उनकी खूबसूरती की सराहना की.
ये भी पढ़ें: अश्लील वीडियो बनाकर बुरा फंसा ये Youtuber, हरकत पर पुलिस ने उठाया ये कदम