Hera-Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में बीते दिन ही इस फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान गया. जी हां, जहां फैंस इस फिल्म में राजू, शाम और बाबू भैया की तिकड़ी देखने के लिए बेताब हैं, वहीं शुक्रवार को ये खबर आई कि एक्टर परेश रावल ने खुद को फिल्म से बाहर करने का फैसला लिया है. इसी बीच अब सुनील सेट्टी ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलकर बात की है. तो चलिए आपको बताते हैं कि एक्टर ने इसे लेकर क्या कहा?
सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, सुनील शेट्टी की फिल्म 'केसरी वीर' 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में इस समय एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मल्टी-स्टार कास्ट वाली फिल्म का हिस्सा बनने के बारे में सबसे रोमांचक क्या है. खूबसूरती किरदार में है. आपको इस तरह का रोल निभाने का मौका कहां मिलता है? इस तरह के किरदार आपको कितनी बार मिलते हैं? बहुत कम. इसलिए जब करो, तो ऐसे कि दर्शक भी सालों तक याद रखें.'
परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर सुनील शेट्टी ने कही ये बात?
सुनील शेट्टी ने ये भी कहा, 'जब हेरा फेरी की बात आती है, अगर इसमें बाबू भाई (परेश रावल) और राजू (अक्षय कुमार) नहीं होते, तो श्याम (सुनील शेट्टी) का अस्तित्व नहीं होता और उनका कोई मतलब नहीं होता. आप उनमें से किसी एक को निकाल देते हैं, तो फिल्म नहीं चलती.'
ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par के बायकॉट की उठी मांग तो आमिर खान ने उठाया ये कदम, 'लाल सिंह चड्ढा' से लिया सबक