/newsnation/media/media_files/2025/11/29/sunil-grover-publicly-made-fun-virat-kohli-beard-video-viral-2025-11-29-11-23-40.jpg)
Sunil Grover Virat Kohli Video Viral
Sunil Grover Virat Kohli Video Viral: कॉमेडी के पावरहाउस सुनील ग्रोवर एक बार फिर अपने मजेदार अंदाज से सुर्खियों बटोर रहे हैं. जी हां, गुत्थी, डॉ. गुलाटी, इंजीनियर चुंबक मित्तल और सलमान खान की मिमिक्री जैसे यादगार किरदारों से दर्शकों को हंसाने वाले सुनील ने इस बार विराट कोहली को भी हंसाकर लोटपोट कर दिया.
भारत में हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान सुनील ग्रोवर ने दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का अवतार लिया. उनकी परफेक्ट मिमिक्री और मजेदार टिप्पणियों ने वहां मौजूद सभी लोगों को खूब एंटरटेन किया. विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और कई बार खुलकर ठहाके लगाते नजर आए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं एक वायरल क्लिप में सुनील, कपिल देव के अंदाज में विराट की दाढ़ी पर मजाक करते हुए कहते हैं, 'पहली बार मैं इतने करीब से आपकी दाढ़ी देख रहा हूं. जो आपने कलाईयों का इस्तेमाल करके बनाई है. ये जो मूंछ और दाढ़ी के बीच का गैप है, और ऑफ साइड से जो बाउंस आ रहा है…' उनकी यह बातें सुनकर विराट अपनी पसलियां पकड़कर हंसते हुए दिखाई देते हैं. वहीं होस्ट भी मजाक में सुनील को रोकते हुए कहते हैं कि थोड़ा संभलकर चलें, क्योंकि विराट के अगले दो दिनों में मैच होने वाले हैं.
कॉमेडी के साथ एक्टिंग में भी कमाल
सुनील ग्रोवर अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. ह्यूमर के साथ-साथ उन्होंने भारत, सनफ्लावर और तांडव जैसे प्रोजेक्ट्स में दमदार अभिनय भी किया है. हाल ही में वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 3 में नजर आए थे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us