December OTT Releases: 'थामा' से 'एक दीवाने की दीवानियत' और 'मिसेज देशपांडे' तक... धमाल मचाने आ रही हैं ये 9 फिल्‍में-सीरीज

December OTT Releases: ओटीटी दर्शकों के लिए दिसंबर 2025 बेहद खास होने वाला है. जी हां, इस महीने रोमांस, हॉरर, फैमिली कॉमेडी, स्पोर्ट्स ड्रामा, साइको-थ्रिलर से लेकर क्राइम-मिस्ट्री तक, 9 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं.

December OTT Releases: ओटीटी दर्शकों के लिए दिसंबर 2025 बेहद खास होने वाला है. जी हां, इस महीने रोमांस, हॉरर, फैमिली कॉमेडी, स्पोर्ट्स ड्रामा, साइको-थ्रिलर से लेकर क्राइम-मिस्ट्री तक, 9 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
December OTT Releases

December OTT Releases

December OTT Releases: सर्दियों की दस्तक के साथ ही साल 2025 का आखिर महीना दिसंबर भी करीब आ गया है. जहां सिनेमाघरों में धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ और पहले हफ्ते में रिलीज होने वाली ‘धुरंधर’ को लेकर एक्साइटमेंट है, वहीं OTT दर्शकों के लिए भी दिसंबर बेहद खास होने वाला है. जी हां, इस महीने रोमांस, हॉरर, फैमिली कॉमेडी, स्पोर्ट्स ड्रामा, साइको-थ्रिलर से लेकर क्राइम-मिस्ट्री तक, 9 नई हिंदी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

घरवाली पेड़वाली

घरवाली पेड़वाली एक सुपरनैचुरल फैमिली कॉमेडी है, जिसकी कहानी है जीतू की है, जिसकी जिंदगी में सबकुछ ‘डबल’ है. दो माता-पिता, दो बॉस और अब दो पत्नियां. एक तरफ उसकी जिंदा पत्नी सावी और दूसरी तरफ पजेसिव सुपरनैचुरल ‘पेड़वाली दुल्हन’ लतिका. मजेदार ट्विस्ट तब आता है जब शादी से पहले ज्योतिष के कहने पर जीतू की एक पवित्र पेड़ से प्रतीकात्मक शादी करा दी जाती है, जिससे सारी गड़बड़ शुरू होती है. ये 5 दिसंबर 2025 को ज़ी5 पर रिलीज होगी. 

रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब

ये एक सच्ची घटनाओं पर आधारित प्रेरणादायक कहानी है. एक कश्मीरी हिंदू पंडित और एक मुस्लिम एंटरप्रेन्योर मिलकर राजनीतिक तनाव और संसाधनों की कमी के बावजूद घाटी का पहला प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब शुरू करते हैं ‘स्नो लेपर्ड्स’. कहानी सिर्फ फुटबॉल की नहीं बल्कि खिलाड़ियों के संघर्ष और सपनों की भी है. ये 9 दिसंबर 2025 को सोनी लिव रिलीज होने वाली है. 

सिंगल पापा

कुणाल खेमू और प्राजक्ता कोली स्टारर ये कॉमेडी-ड्रामा सीरीज गौरव गहलोत उर्फ GG की कहानी है, जो तलाक के बाद अचानक एक बच्चा गोद लेने का फैसला कर लेता है. उसकी ये इमोशनली इमैच्योर हरकत उसके पारंपरिक परिवार की जिंदगी उलट-पुलट कर देती है. शो सिंगल फादरहुड की उलझनों को ह्यूमर के साथ दिखाता है. ये 12 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है.  

एक दीवाने की दीवानियत

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ये फिल्म थिएटर्स में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 78.86 करोड़ नेट और 110+ करोड़ वर्ल्डवाइड कमाए. कहानी है विक्रमादित्य भोंसले की, जुनूनी युवा नेता, जो एक्टर अदा रंधावा से एकतरफा प्यार करता है. प्यार ठुकराए जाने पर उसका जुनून खतरनाक रूप ले लेता है, जो कहानी को एक विनाशकारी क्लाइमेक्स तक ले जाता है. ये 16 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है.  

थामा

मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की 5वीं फिल्म Thamma में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं. कहानी टीवी रिपोर्टर आलोक गोयल और जंगल में रहने वाली रहस्यमयी बेताल ताड़का के रोमांचक संबंध की है. जब आलोक शहर में ताड़का को ले आता है, तो बेतालों की दुनिया का यक्षासन भड़क उठता है. क्लाइमैक्स में ताड़का और आलोक दोनों एक नई किस्मत की ओर बढ़ते हैं. ये 16 दिसंबर 2025 को प्राइम  वीडियो पर रिलीज होने वाली है.  

मिसेज देशपांडे

माधुरी दीक्षित पहली बार एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज में नजर आएंगी. फ्रेंच शो La Mante पर आधारित कहानी एक साधारण दिखने वाली हाउसवाइफ की है, जो असल में एक सजायाफ्ता सीरियल किलर है. जब एक नया किलर उसकी ही स्टाइल में हत्याएं करने लगता है, तो पुलिस उसका सहारा लेने पर मजबूर हो जाती है. सीरीज में उनका बेटा निखिल देशपांडे (डिटेक्टिव) भी महत्वपूर्ण भूमिका में है. ये 19 दिसंबर 2025 को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में प्रीमियर की गई यह फिल्म ‘रात अकेली है’ का सीक्वल है. इंस्पेक्टर जटिल यादव (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) इस बार एक ताकतवर बंसल परिवार के हाई-प्रोफाइल मर्डर की जांच कर रहे हैं. जैसे-जैसे तहकीकात आगे बढ़ती है, परिवार का हर सदस्य संदिग्ध बनता जाता है. ये फिल्म 19 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

सिंगल सलमा

हुमा कुरैशी की ये फिल्म सिनेमाघरों में भले ही साधारण चली हो, लेकिन उनके अभिनय ने खूब तारीफ बटोरी. कहानी सलमा रिजवी की है. 33 वर्षीय अर्बन प्लानर जो परिवार की जिम्मेदारियों में अपने सपनों का गला घोंटती आई है. सगाई से पहले बिजनेस ट्रिप पर वह मीत सिंह से मिलती है, जो उसकी जिंदगी बदल देता है. अब सलमा किसे चुनेगी- अपना भरोसेमंद मंगेतर या नया प्यार? ये 26 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

साली मोहब्बत

राधिका आप्टे स्टारर ये थ्रिलर-ड्रामा एक लंच पार्टी से शुरू होती है, जहां कविता अपने पति की बेवफाई की कहानी सुनाती है. वहीं, स्मिता (राधिका) की कहानी झूठ, मर्डर, धोखे और भ्रम से भरी है. कहानी अतीत और वर्तमान, सच और कल्पना के बीच की सीमाएं धुंधला करती चली जाती है. अभी इसकी रिलीज डेट का पता नहीं चला है, लेकिन ये इसकी घोषणा जल्द हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Tere Ishk Mein Bo Day 1: पहले ही दिन Tere Ishk Mein ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया कमाल, कमा डाले इतने करोड़ 

Thama Ek Deewane ki Deewaniyat Mrs Deshpande Series December OTT Releases
Advertisment