Sunil Grover Birthday: मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जी हां, बड़े पर्दे पर उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है, तो वहीं छोटे पर्दे पर अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया. वहीं 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा जिले के मंडी डबवाली में जन्मे सुनील ग्रोवर 48 साल के हो गए हैं. तो आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.
थिएटर से शुरू हुआ सफर
आपको बता दें कि एक्टर बनने की चाहत में सुनील ग्रोवर ने थिएटर में मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद मुंबई का रुख किया. उन्होंने 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि, थिएटर की पढ़ाई के बाद मैं मुंबई आया, लेकिन यहां पहले साल सिर्फ पार्टी करता रहा. मैंने अपनी सेविंग्स और घर से मिले पैसों से एक पॉश इलाके में रहना शुरू किया था.' हालांकि, शुरुआत इतनी आसान नहीं रही. उन्होंने संघर्ष के कई दौर देखे.
बिना बताए शो से निकाला
वहीं मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया कि एक बार उन्हें एक शो में सिर्फ तीन दिन काम करवाकर अचानक रिप्लेस कर दिया गया. उन्होंने कहा था कि, 'मुझे बताया तक नहीं गया. बाद में किसी और से ये बात पता चली और बहुत बुरा लगा. उस वक्त लगा कि शायद मैं दोबारा कभी वहां काम नहीं कर पाऊंगा.'
‘कॉमेडी किंग’ बनने का सफर
वहीं इसके बाद सुनील ग्रोवर को असली पहचान कपिल शर्मा के शो से मिली. उन्होंने शो में गुत्थी, रिंकू भाभी, और डॉ. मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें दर्शकों के दिलों में बसा दिया और उन्हें 'कॉमेडी किंग' बना दिया. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी अभिनय किया है, जिसमें उनका अलग-अलग अवतार देखने को मिला.
आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक
कभी 500 रुपये कमाने के लिए जूझने वाले सुनील ग्रोवर आज एक लक्ज़री लाइफ जीते हैं. जी हां, वो मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसे उन्होंने 2013 में करीब 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 21 करोड़ रुपये है. इन दिनों वो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनील एक एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये फीस लेते हैं.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव को मिला Bigg Boss 19 का ऑफर? यहां जानिए पूरी डिटेल्स