'इडली-वड़ा बेचने लायक है तू' पहली फिल्म हिट होने के बावजूद भी उड़ाया गया था इस एक्टर का मजाक

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने खुलासा किया कि उनकी डेब्यू फिल्म हिट होने के बावजूद भी उन्हें घटिया एक्टर बताया गया और इडली-वड़ा बेचने की सलाह दी गई. जानिए पूरी जानकारी इस खबर में

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने खुलासा किया कि उनकी डेब्यू फिल्म हिट होने के बावजूद भी उन्हें घटिया एक्टर बताया गया और इडली-वड़ा बेचने की सलाह दी गई. जानिए पूरी जानकारी इस खबर में

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
suniel shetty was told to sell idli vada even after his first hit film

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार सुनील शेट्टी को अपने स्ट्रगल के दिनों में करना पड़ा था कई मुश्किलों का सामना Photograph: (Social Media)

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने एक बातचीत में बताया कि उन्होंने शुरुआती दिनों में जिन दो फिल्मों पर काम किया—'फौलाद' और 'आरज़ू'—वो कभी रिलीज नहीं हो सकीं. 'आरज़ू' में उन्होंने करीब 60-65 दिन की शूटिंग की थी लेकिन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के बीच लड़ाई की वजह से फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. वहीं 'फौलाद' को डायरेक्टर डेविड धवन ने सुनील की नई पहचान को देखते हुए छोड़ दिया.

Advertisment

इसके बाद साल 1992 में आई 'बलवान', जो सुनील की पहली रिलीज फिल्म बनी और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.

'इडली-वड़ा बेचने लायक है तू' — सुनील को मिला था ऐसा ताना

सुनील शेट्टी ने बताया कि भले ही फिल्म हिट रही, लेकिन एक बड़े क्रिटिक ने उनके लुक्स, चाल-ढाल और एक्टिंग को लेकर उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की. उस क्रिटिक ने कहा था, 'फिल्म चल गई, लेकिन एक्टर बहुत खराब है. इसको अपने रेस्टोरेंट में जाकर इडली-वड़ा बेचना चाहिए.'

पारिवारिक व्यवसाय बना सहारा, ना टूटी हिम्मत

इस बयान पर सुनील शेट्टी का जवाब बेहद ठंडा और समझदारी भरा था. उन्होंने कहा कि उनका रेस्टोरेंट और साउथ इंडियन फूड बिजनेस ही उनके परिवार की रीढ़ था. उसी से उनकी पढ़ाई और बहनों की एजुकेशन हुई थी. ऐसे में उन्हें इस ताने से कोई फर्क नहीं पड़ा. उल्टा उन्हें इस पर गर्व महसूस हुआ कि वो एक मेहनती परिवार से हैं जिसने संघर्ष करके सब कुछ बनाया है.

ये भी पढ़ें: इस एक्टर ने खोली पाकिस्तान की पोल, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो

अक्षय कुमार से जुड़ी खास यादें

सुनील ने इंटरव्यू में अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) से अपनी पहली मुलाकात को याद किया. उन्होंने बताया कि अक्षय उन्हें अपने दिवंगत कज़िन की याद दिलाते थे. एक शूट के दौरान उन्होंने अक्षय से यहां तक कह दिया था कि 'जब भी मैं तुम्हें देखता हूं, मुझे उसकी याद आती है, ये थोड़ा डरावना भी है.'

आने वाली फिल्मों में नजर आएंगे सुनील शेट्टी

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी जल्द ही अक्षय कुमार के साथ 'वेलकम टू द जंगल' और 'हेरा फेरी 3' में नजर आने वाले हैं. इस जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें : ट्रोलिंग के बाद सलमान खान ने किया एक और पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Suniel Shetty Actor Akshay Kumar मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest bollywood news in hindi
Advertisment