/newsnation/media/media_files/2025/05/11/BmJbbrf0lOHq4OeRavcO.jpg)
Salman Khan Post Mothers Day
Salman Khan Share Post On Mothers Day: बीती शाम को भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया था, जिसके बाद कई स्टार्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसका स्वागत किया था. वहीं बाॅलीवुड के भाईजान यानि कि सलमान खान ने कथित तौर पर एक पोस्ट शेयर इसपर रिएक्शन दिया, लेकिन कुछ वक्त के बाद ही एक्टर ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी. इसी बीच उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया है. तो चलिए जानते हैं अब एक्टर ने क्या शेयर किया है.
सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, सलमान खान ने 'मदर्स डे' के मौके पर एक स्पेशल पोस्ट किया है और अपनी दोनों मां को इस दिन की मुबारकबाद दी है. खास बात ये है कि सुपरस्टार ने पोस्ट में अपने पिता को भी थैंक्यू कहा है. बता दें, सलमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी दोनों मां सलमा खान और हेलेन के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में सलमान व्हाइट एंड पिंक चेक शर्ट में बैठे दिख रहे हैं. इस दौरान उनकी मां सलमा उनके बराबर में उनका बाजू थामे बैठी हैं. वहीं हेलेन एक्टर के कंधे पर हाथ रखकर पोज देती दिख रही हैं.
लोग कर रहे तारीफ
वहीं इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, 'दुनिया की सबसे अच्छी माताओं के लिए थैंक्यू डैड. मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं के लिए हैप्पी मदर्स डे'. वहीं अब एक्टर का ये पोस्ट फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वो उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'देश का सबसे बेस्ट बेटा.' एक यूजर ने लिखा- 'वाह, जिंदगी का बेस्ट मूमेंट.' इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया- 'माशाल्लाह.'
सीजफायर पर किए पोस्ट पर ट्रोल हुए सलमान
आपको बता दें कि सलमान खान ने पहले भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'सीजफायर के लिए ऊपर वाले का शुक्रिया.' वहीं इस पोस्ट के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया.
ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापस लौटी दयाबेन! सामने आया वीडियो