तंबाकू ऐड के ऑफर को सुनील शेट्टी ने मारी लात, बोले- 'परिवार पर दाग लग जाएगा, मैं कभी नहीं करूंगा'

Suniel Shetty On Rejecting Tobacco Ad: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्होंने 40 करोड़ के तंबाकू के ऐड का ऑफर ठुकरा दिया था.

Suniel Shetty On Rejecting Tobacco Ad: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्होंने 40 करोड़ के तंबाकू के ऐड का ऑफर ठुकरा दिया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
suniel shetty (2)

Suniel Shetty

Suniel Shetty On Rejecting Tobacco Ad: बीते कुछ वर्षों में शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन तक कई बड़े बॉलीवुड सितारों ने भारी रकम के बदले तंबाकू ब्रांड्स का ऐड किया है. ऐसे विज्ञापनों को लेकर इन सेलेब्स को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना और ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर सुनील शेट्टी ने एक बार 40 करोड़ रुपये का तंबाकू एंडोर्समेंट ठुकरा दिया था? इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है.

Advertisment

क्यों ठुकराया 40 करोड़ का ऑफर?

पीपिंग मून को दिए गए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्हें एक तंबाकू ब्रांड के विज्ञापन के लिए 40 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने बिना हिचकिचाहट उसे मना कर दिया. सुनील ने कहा, “मैं अपनी सेहत की वजह से ही आज यहां हूं. मेरा शरीर ही मेरी पूजा है. अगर मैं इसका सम्मान नहीं करूंगा, तो खुद के साथ अन्याय करूंगा. मैं अपने बच्चों के लिए कैसी विरासत छोड़ूंगा?” उन्होंने आगे कहा कि भले ही आज वो बॉक्स ऑफिस के लिहाज से पहले जितने लोकप्रिय न हों, लेकिन 17 से 20 साल के युवा आज भी उन्हें सम्मान और प्यार देते हैं, जो उनके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है.

'मेरे बच्चों की छवि पर असर पड़ेगा'

सुनील ने साफ शब्दों में बताया, “जब मुझे 40 करोड़ का ऑफर दिया गया तो मैंने उनसे कहा- क्या आपको सच में लगता है कि मैं इसके झांसे में आ जाऊंगा? हो सकता है मुझे पैसों की जरूरत हो, लेकिन मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिस पर मुझे विश्वास नहीं है. इससे मेरे बच्चों अहान, अथिया और दामाद राहुल सबकी छवि पर असर पड़ेगा.” उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के बाद फिर किसी तंबाकू कंपनी ने उनके पास आने की हिम्मत नहीं की.

ये भी पढ़ें: बिस्तर पर दूसरी लड़की के साथ रंगे हाथ पकड़े गए थे Palash Muchhal, स्मृति मंधाना के दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Border 2 Suniel Shetty
Advertisment