बिस्तर पर दूसरी लड़की के साथ रंगे हाथ पकड़े गए थे Palash Muchhal, स्मृति मंधाना के दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Smriti Mandhana Friend on Palaash Muchhal: पलाश मुच्छल बीते कुछ महीनों से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं. वहीं अब स्मृति मंदाना के दोस्त ने पलाश पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Smriti Mandhana Friend on Palaash Muchhal: पलाश मुच्छल बीते कुछ महीनों से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं. वहीं अब स्मृति मंदाना के दोस्त ने पलाश पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Palash Muchhal Smriti Mandhana

Smriti Mandhana Palaash Muchhal

Smriti Mandhana Friend on Palaash Muchhal: सिंगर पलाश मुच्छल बीते कुछ महीनों से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं. पहले उन पर भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को धोखा देने के आरोप लगे थे, जिसके बाद दोनों की शादी टूटने की खबरें सामने आई थीं. अब पलाश पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है, जिसे उनकी एक्स मंगेतर के दोस्त और एक्टर-डायरेक्टर विद्यान माने ने लगाया है.

Advertisment

विद्यान माने, जिन्हें स्मृति मंधाना का बचपन का दोस्त बताया जा रहा है. माने ने ये दावा किया है कि उन्होंने पलाश मुच्छल और उनके परिवार के साथ मिलकर एक फिल्म के लिए 40 लाख रुपये का निवेश किया था. हालांकि, फिल्म न बनने और लगातार अतिरिक्त पैसों की मांग किए जाने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के सांगली में पलाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 

दूसरी महिला के साथ पकड़े जाने का आरोप

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत में विद्यान माने ने दावा किया कि नवंबर 2025 में शादी के फंक्शन के दौरान उन्होंने पलाश को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा था. उनके अनुसार, “23 नवंबर को मैं शादी में शामिल होने गया था, जहां पलाश को दूसरी महिला के साथ बिस्तर में पकड़ा गया. हालात बेहद खराब थे. वहां मौजूद कुछ भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने उसे पीटा भी. मुझे लगा था कि वह शादी के बाद सांगली में सेटल होगा, लेकिन सब कुछ उल्टा हो गया.”

फिल्म के नाम पर ब्लैकमेल करने का आरोप

विद्यान ने आगे आरोप लगाया कि फिल्म के बजट को लेकर उन पर लगातार दबाव बनाया गया. उन्होंने दावा किया कि पिछले महीने जब वह पलाश की मां अमिता मुच्छल से मिले, तो उन्हें बताया गया कि फिल्म रिलीज के लिए बजट बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये हो गया है. विद्यान के मुताबिक, “मुझसे कहा गया कि 10 लाख रुपये और इन्वेस्ट करो, नहीं तो एक भी पैसा वापस नहीं मिलेगा. मुझे ब्लैकमेल किया गया और फिल्म से निकालने की धमकी दी गई, जिसके बाद मुझे शिकायत दर्ज करानी पड़ी.” उन्होंने यह भी कहा कि शादी टूटने के बाद पलाश और उनके परिवार ने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया था और बाद में यह भी पता चला कि फिल्म के कलाकारों को भी उनकी फीस नहीं मिली.

सबूत होने का दावा

विद्यान माने का कहना है कि उनके पास फोन कॉल रिकॉर्डिंग और चैट्स मौजूद हैं, जिन्हें वे पुलिस और मीडिया के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि फिल्म तैयार होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई प्रगति नहीं दिख रही.

Palash Muchhal

पलाश मुच्छल का जवाब

इन सभी आरोपों पर पलाश मुच्छल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा कि सांगली के विद्यान माने द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं. सिंगर के अनुसार, उनकी छवि खराब करने के इरादे से ये आरोप लगाए गए हैं. पलाश ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे और उनके वकील श्रेयांस मिथारे इस पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Border 2 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पहले दिन की इतने करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग

Smriti Mandhana Palash Muchhal
Advertisment