Border 2 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पहले दिन की इतने करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग

Border 2 Box Office Collection Day 1: ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. जी हां, इस फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग के साथ कई फिल्मों को भी मात दे दी है.

Border 2 Box Office Collection Day 1: ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. जी हां, इस फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग के साथ कई फिल्मों को भी मात दे दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Border 2 Box Office Day 1

Border 2

Border 2 Box Office Collection Day 1: साल 2026 की मच अवेटेड फिल्मों में शामिल ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. जी हां, यह देशभक्ति से भरपूर वॉर ड्रामा फिल्म 23 जनवरी, शुक्रवार को गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन दर्शकों के दिलों पर छा गई.फिल्म को क्रिटिक्स से जहां शानदार रिव्यू मिले हैं, वहीं दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की है. थिएटर्स के बाहर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे साफ जाहिर था कि फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है.

Advertisment

पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रिलीज से पहले ही ‘बॉर्डर 2’ का जबरदस्त बज बना हुआ था. फिल्म ने प्री-बुकिंग में ही 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं और ऑफिशियल डेटा आने के बाद इनमें हल्का बदलाव संभव है.

22 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड टूटे

30 करोड़ की ओपनिंग के साथ ‘बॉर्डर 2’ ने एक या दो नहीं बल्कि 22 बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिनमें- डंकी - 29.2 करोड़, दंगल - 29.19 करोड़, रेस 3 - 29.17 करोड़, मिशन मंगल - 29.16 करोड़, वॉर 2 - 29 करोड़, धुरंधर - 28 करोड़,  बजरंगी भाईजान - 27.25 करोड़, पीके - 26.63 करोड़, किक - 26.4 करोड़, सूर्यवंशी - 26.29 करोड़, बैंग बैंग - 26.25 करोड, सिकंदर - 26 करोड़, गोल्ड - 25.25 करोड़, बागी 2 - 25.1 करोड़, साहो - 24.4 करोड़, कृष 3 - 24 करोड़, हाउसफुल 5 - 24 करोड़, थामा - 23.75 करोड़, दबंग 3 - 23 करोड़, अग्निपथ - 22.8 करोड़, फाइटर - 22.5 करोड़, कल्कि 2898 एडी - 22.5 करोड़ फिल्में शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो गाना जिसमें एक साथ नजर आए दर्जनों सितारे, शूटिंग में लगे थे पूरे 7 दिन, जानें नाम

Sunny Deol Border 2
Advertisment