/newsnation/media/media_files/2026/01/23/john-jani-janardhan-2026-01-23-20-02-42.jpg)
John Jani Janardhan
Bollywood Song John Jani Janardhan: क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड का वप कौन-सा गाना है, जिसमें एक साथ इतने ज्यादा सितारे नजर आए कि उन्हें गिनते-गिनते थक जाएं? हिंदी सिनेमा में कई गाने फिल्मों से भी ज्यादा मशहूर हो जाते हैं, लेकिन एक 6.28 मिनट का गाना ऐसा है, जिसने स्टार पावर और भव्यता के मामले में इतिहास रच दिया. इस गाने को शूट करने में पूरे सात दिन लगे थे, जबकि आमतौर पर गानों की शूटिंग एक-दो दिन में पूरी हो जाती है. यही वजह है कि ये गाना आज भी बॉलीवुड के सबसे यादगार गानों में गिना जाता है.
कौन-सा है वो ऐतिहासिक गाना?
जिस गाने की बात हो रही है, वह है 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘नसीब’ का सुपरहिट सॉन्ग ‘जॉन जानी जनार्दन’. मनमोहन देसाई के निर्देशन में बने इस गाने ने उस दौर के लगभग पूरे बॉलीवुड को एक ही फ्रेम में समेट दिया था. फिल्म ‘नसीब’ में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय, ऋषि कपूर और कादर खान अहम भूमिकाओं में थे, लेकिन इस गाने की खासियत इसके कैमियो अपीयरेंस थे.
सितारों से सजा था ‘जॉन जानी जनार्दन’
इस गाने में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ राज कपूर, धर्मेंद्र, वहीदा रहमान, शम्मी कपूर, रणधीर कपूर, बिंदू, प्रेम चोपड़ा, राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर, राकेश रोशन सहित कई बड़े और छोटे कलाकार नजर आए थे. यहां तक कि कई जूनियर आर्टिस्ट्स ने भी इसमें रंग जमाया था. इतने सारे सितारों की मौजूदगी, भव्य सेट, कोरियोग्राफी और कैमरा वर्क के चलते इस गाने की शूटिंग में पूरे सात दिन लग गए थे.
संगीत, बोल और आवाज ने बनाया क्लासिक
‘जॉन जानी जनार्दन’ का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने तैयार किया था, जबकि इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे. दिग्गज गायक मोहम्मद रफी की आवाज ने इस गाने को और भी यादगार बना दिया. शानदार म्यूज़िक, दमदार लिरिक्स और दर्जनों सितारों की मौजूदगी ने इसे रातों-रात सुपरहिट बना दिया.
शाहरुख खान की फिल्म में भी दिखा यही कॉन्सेप्ट
‘जॉन जानी जनार्दन’ की सफलता के बाद बॉलीवुड में मल्टी-स्टार कैमियो गानों का ट्रेंड शुरू हुआ. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है शाहरुख खान की 2007 की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का गाना ‘दीवानगी दीवानगी’. इस गाने में सलमान खान, सैफ अली खान, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, धर्मेंद्र, रानी मुखर्जी, काजोल, करिश्मा कपूर सहित कई सितारे नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले बैन हुई थी आमिर खान की ‘रंग दे बसंती’ डायरेक्टर ने सुनाया पूरा किस्सा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us