सुहागरात सुनकर सुनील शेट्टी को होती है टेंशन, एक्टर बोलें- 'मैं वो रात कभी नहीं भूलूंगा'

Suniel Shetty: सुनील शेट्टी ने हाल ही में सुहागरात को लेकर एक किस्सा सुनाया. एक्टर ने बताया कि उन्हें ये शब्द सुनते ही टेंशन होने लगती है. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

Suniel Shetty: सुनील शेट्टी ने हाल ही में सुहागरात को लेकर एक किस्सा सुनाया. एक्टर ने बताया कि उन्हें ये शब्द सुनते ही टेंशन होने लगती है. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Suniel Shetty (2)

Suniel Shetty Photograph: (Social Media)

Suniel Shetty on Border: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज हंटर 2 (Hunter 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसमें उनके साथ जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी नजर आ रहे हैं.  ऐसे में एक्टर इसके प्रमोशन में जुटे हुए है और इस दौरान वो अपने करियर और लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर कर रहे हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने सुहागरात से जुड़ा किस्सा बताया. एक्टर ने कहा कि उन्हें  ये शब्द सुनते ही टेंशन होने लगती है. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

Advertisment

सुहागरात को लेकर क्या बोलें सुनील?

हाल ही में 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने फिल्म 'बॉर्डर' के गाने की शूटिंग के बारे में बात कि. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो इसके लिए बेहद डरे हुए थे, क्योंकि वो 'सुहागरात' से जुड़ा गाना था. उन्होंने कहा- 'सुहागरात सुनकर मुझे टेंशन हो जाता था कि कैसे शूट करेंगे, क्या करेंगे? लेकिन जब जेपी जी ने गाना सुनाया, तो मैं एकदम क्लियर था कि एक ही आदमी है जो ये गाना ऐसे शूट कर सकता है और जेपी जी ने शूट किया वैसे. वो सबसे यादगार गाना और शूट है, जिसे मैंने किया. इतनी खूबसूरती से उन्होंने शूट किया था वो गाना, जिस पर यकीन ही नहीं होता.'

किस रात को नहीं भूलेंगे एक्टर

इस दौरान सुनील शेट्टी ने ये भी बताया कि सुहागरात का गाना शूट करते वक्त वो बहुत परेशान भी थे. जिसे वो कभी नहीं भूलेंगे.  एक्टर ने कहा- 'अथिया मेरे साथ थी तभी, छोटी बच्ची थी. सिर्फ 3 साल की थी, उसको बुखार था और मैंने उसको वापस भेजा. शूटिंग के दौरान, घड़ी-घड़ी फोन करना पहुंची की नहीं, उसको मुंबई जाना था और वो तेज बुखार के कारण दिल्ली चली गई. तो मैं वो रात कभी नहीं भूलूंगा. अथिया पहुंची और फिर डॉक्टर के पास गई. माना ने कहा कि सब ठीक है. जेपी जी, मैं और सभी परेशान थे.' बता दें, बॉर्डर 2 अगले साल रिलीज होने वाली है, लेकिन सुनील शेट्टी उसमें नजर नहीं आएंगे. उनके बेटे अहान शेट्टी फिल्म में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- कौन हैं सारा अली खान के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा? जानें पढ़ाई और करियर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Suniel Shetty suhagraat suhagrat news मनोरंजन न्यूज़ suhagrat suniel shetty border
      
Advertisment