Sara Ali Khan Rumoured Boyfriend Arjun Pratap Bajwa: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी एक्टिंग के लिए तो जानी जाती ही हैं, लेकिन इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. पिछले काफी समय से सारा का नाम अर्जुन प्रताप बाजवा संग जोड़ा रहा है. अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रूमर्ड बयफ्रेंड संग नजर आईं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अर्जुन कौन हैं, क्या करते हैं? तो चलिए जानते हैं.
कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा?
हाल ही में सारा को रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा संग एक गुरुद्वारे से बाहर आते देखा गया. वीडियो के सामने आने के बाद से सारा और अर्जुन के डेटिंग रुमर्स और तेज हो गए हैं. तो आपको हता दें कि अर्जुन प्रताप बाजवा पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. अर्जुन पेशे से एक पॉलिटिशियन और मॉडल हैं. उनके पिता, फतेह सिंह बाजवा पंजाब बीजेपी के वाइस प्रेसिडेंट हैं. अर्जुन की पढ़ाई के बारे में बताए तो उन्होंने एग्रिकल्चर और पॉलिटिक्स के क्षेत्र में अपनी पढ़ाई की है और फिलहाल वो मॉडलिंग करियर पर फोकस कर रहे हैं.
अर्जुन प्रताप का करियर
अर्जुन ने साल 2019 में पंजाब की जिला परिषद के सबसे कम उम्र के सदस्य के तौर पर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, अर्जुन को पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर (ग्रुप बी) के पद के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने इस पद को स्वीकार नहीं किया. वहीं अब मॉडलिंग के साथ-साथ अर्जुन एक्टिंग में भी कदम रख चुके हैं. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज ब्लिंग में प्रभु देवा को असिस्ट किया था. इसके अलावा ‘बैंड ऑफ महाराजा’ से उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस फिल्म को ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट भी किया गया था.
ये भी पढ़ें- शाही महल जैसा है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का घर, 'वॉल ऑफ फेम' से लेकर जीम, थिएटर सब कुछ है बेहद खास