शाही महल जैसा है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का घर, 'वॉल ऑफ फेम' से लेकर जीम, थिएटर सब कुछ है बेहद खास
Nawazuddin Siddiqui House: हम आपको बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मुंबई वाले घर के अंदर की झलक दिखाएंगे. जिसकी तस्वीरें आपका दिल जीत लेंगी.
Nawazuddin Siddiqui House: हम आपको बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मुंबई वाले घर के अंदर की झलक दिखाएंगे. जिसकी तस्वीरें आपका दिल जीत लेंगी.
Nawazuddin Siddiqui House: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में शामिल है. उनकी एक्टिंग के लोग मुरीद हैं. लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था, उनकी स्टारडम की जर्नी काफी मुश्किलों से भरी रही है. इसके बावजूद भी नवाज ने कड़ी मेहनत की और मुंबई में आज करोड़ों का बंगला बना डाला है. चलिए देखते हैं, एक्टर का घर अंदर से कैसा दिखता है.
Advertisment
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का महल जैसा ये बंगला मुंबई के वर्सोवा एरिया में हैं. जिसे बनने में करीब 3 साल का लंबा वक्त लगा था. एक्टर ने अपने बंगले का नाम पिता के नाम पर 'नवाब' रखा है. एक्टर के घर का लिविंग एरिया बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है. यहां ब्राउन कलर के सोफे लगाए गए हैं.
Photograph: (Youtube @nayansense)
नवाज का घर सिर्फ बाहर से ही महल की तरह नहीं बनाया बल्कि अंदर भी बेहद खूबसूरत है. एक्टर के घर की दीवारों पर बड़ी-बड़ी और महंगी पेंटिंग्स लगाई गई है. एक्टर के घर में डायनिंग एरिया से लेकर एक छोटा सा जिम रूम भी है, जहां वो फ्री टाइम में वर्कआउट करते हैं. एक्टर के घर में ज्यादातर काम वूडन वर्क का किया गया है.
Photograph: (Youtube @nayansense)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बंगले में एक कॉर्नर 'वॉल ऑफ फेम' का है, जहां एक्टर के अवॉर्ड्स रखे गए है. वहीं, नवाज ने अपने बच्चों से जुड़ी सफलताओं को भी दीवार पर सजोकर रखा है. इसके अलावा एक्टर के घर कि बालकनी और घर के चारों ओर हरे-भरे बगीचे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर की कीमत 12.8 करोड़ है.