'मैं धज्ज‍ियां उड़ा दूंगा', Suniel Shetty ने बेटे अहान को लेकर बॉलीवुड को दी खुलेआम धमकी

Suniel Shetty Gave Open Threat: बॉलीवुड के अंदर के लोगों पर सुनील शेट्टी बुरी तरह भड़क गए हैं. जी हां, उन्‍होंने उन लोगों को खुली धमकी भी दे दी है.

Suniel Shetty Gave Open Threat: बॉलीवुड के अंदर के लोगों पर सुनील शेट्टी बुरी तरह भड़क गए हैं. जी हां, उन्‍होंने उन लोगों को खुली धमकी भी दे दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
suniel Shetty open threatens to some Bollywood people actor said dhajjiyan uda dunga

Suniel Shetty Gave Open Threat

Suniel Shetty Gave Open Threat: बॉलीवुड के 'अन्‍ना' सुनील शेट्टी लगातार सुर्ख‍ियों में हैं. जी हां, उनकी फिल्म  'केसरी वीर' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. एक्टर ने अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन किया. ऐसे में हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान शेट्टी पर बात की है. उन्होंने उनकी आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' के लिए एक्साइटमेंट दिखाते हुए एक गंभीर बात सामने रखी. एक्टर ने बताया कि कुछ लोग अहान को गलत लाइट में दिखा रहे हैं. जिसके बाद सुनील ने कुछ लोगों को खुलेआम धमकी भी दी. चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मांजरा. 

Advertisment

बेटे अहान के लिए भड़के सुनील

दरअसल, सुनील शेट्टी का कहना है कि जबसे उनके बेटे अहान ने 'बॉर्डर 2' साइन की है, तभी से कुछ लोगों ने उनपर गलत आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. उन्हें इस कारण से कई फिल्मों से भी हाथ धोना पड़ा है. एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा 'मैंने अहान से सिर्फ एक बात कही कि वो बॉर्डर 2 में अपनी पूरी जान लगा दें, फिर चाहे वो इसके बाद कोई और फिल्म करें या नहीं.' एक्टर ने आगे 'बॉर्डर 2' के कारण अहान को आई परेशानी भी बताई.

'अहान ने काफी कुछ गंवाया है'

सुनील शेट्टी ने कहा, 'इस फिल्म के लिए अहान ने काफी कुछ गंवाया है. लोगों की ईगो के चक्कर में उसके हाथ से कई चीजें निकली हैं. उसे फिल्मों से निकाल दिया और फिर आरोप लगाए.' अफवाहें उड़ीं कि वो महंगे बॉडीगार्ड के साथ आता है, पेड आर्टिकल्स छपे हैं. मैंने आजतक ये बात नहीं की है, पहली बार बोल रहा हूं. कहानियां बनी क्योंकि अहान को बॉर्डर करनी थी और लोग चाहते थे कि उनकी फिल्में बने. ये सब खेल था.'

'मैं धज्ज‍ियां उड़ा दूंगा'

सुनील शेट्टी लास्ट में अपने बेटे के बचाव में बोले, 'अगर ये बात और आगे बढ़ी, तो मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सभी की पोल खोल दूंगा. जिनकी धज्जियां उड़ानी है, उड़ा दूंगा.' बता दें कि, अहान शेट्टी ने फिल्म तड़प से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब वो सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ वॉर बेस्ड फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आने वाले हैं जो अगले साल 26 जनवरी के समय में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: आराध्या बच्चन ने कान्स में की ऐश्वर्या राय संग ट्वीनिंग, मां की तरह अदाएं दिखाकर लूट ली महफिल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Suniel Shetty Suniel Shetty family suniel shetty children suniel shetty news Suniel Shetty Gave Open Threat Suniel Shetty On Ahan Shetty
      
Advertisment