सुनील शेट्टी के घर में छाया मातम, परिवार के इस सदस्य की हुई मौत, बेटा-बेटी का हुआ ऐसा हाल

Suniel Shetty: सुनील शेट्टी के परिवार के सदस्य का निधन हो गया है. एक्टर के बेटे अहान और बेटी अथिया ने एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

Suniel Shetty: सुनील शेट्टी के परिवार के सदस्य का निधन हो गया है. एक्टर के बेटे अहान और बेटी अथिया ने एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
suniel shetty (1)d

Suniel Shetty

Suniel Shetty: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के घर से बुरी खबर सामने आई है. एक्टर के घर में मातम छा गया है. उनके घर के सदस्य का निधन हो गया है, जिसकी जानकारी एक्टर के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और बेटी अथिया (Athiya Shetty) ने एक पोस्ट शेयर कर दी है. दोनों ने फोटो शेयर कर इमोशनल नोट लिखा है. जिसके बाद उनके फैंस भी दुख जता रहे हैं.

Advertisment

इस सदस्य की हुई मौत?

दरअसल,  सुनील शेट्टी के पालतू डॉग ब्रॉडी अब इस दुनिया में नहीं रहा.  ब्रॉडी के चले जाने से एक्टर का परिवार काफी दुख में है. अहान शेट्टी और अथिया शेट्टी ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. अहान ने  ब्रॉडी के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'सबसे मुश्किल अलविदा, तुम मेरे जीवन के कुछ सबसे महत्वपूर्ण, ट्रांसफॉर्मेटिव वर्षों में मेरे साथ रहे. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि तुम मेरे लिए कितने मायने रखते हो. तुम मेरे लिए एक साथी से बढ़कर थे. तुम मेरे भाई की तरह थे. तुम्हें जाने देना मेरे लिए अब तक की सबसे मुश्किल चीजों में से एक है. मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा, हर चीज के लिए शुक्रिया.' 

अथिया शेट्टी हुई इमोशनल 

athiya े

अथिया शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ब्रॉडी की कई तस्वीरें शेयर की. इस दौरान उन्होंने लिखा- 'मेरे ब्रॉडी. मैं तुम्हारे बिना अपना घर और अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकती. हमारे बचपन का सबसे प्यारा और अच्छा हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. शांति से आराम करो मेरे लड्डू राम.' इसके साथ ही हसीना ने दिल टूटने वाला इमोजी शेयर किया है. बता दें, अथिया इन दिनों  मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में  बेटी को जन्म दिया था. सुनील सेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार नादानियां में देखा गया था. वहीं अब वो परम सुंदरी में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-  कैमरे के सामने लड़खड़ाई धर्मेंद्र की जुबान, हीमैन को देख फैंस की बढ़ी चिंता, कहा- 'कुछ बोल नहीं सकते'

ये भी पढ़ें- 'मुझे कोई शर्म नहीं, तीन बार करूं या चार', दो बार हुआ तलाक, अब शादी करने को लेकर ये क्या बोल गई ये एक्ट्रेस?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Sunil Shetty latest news in Hindi Suniel Shetty Ahan Shetty मनोरंजन न्यूज़ suniel shetty dog suniel shetty dog death
      
Advertisment