'क्रिकेटर्स को ब्लेम नहीं कर सकते', भारत-पाक मैच विवाद पर Suniel Shetty ने दिया बड़ा बयान, हुए ट्रोल

Suniel Shetty On Ind-Pak Match Controversy: इस समय सोशल मीडिया पर एशिया कप में भारत के पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर विवाद मचा हुआ है. अब सुनील शेट्टी ने भी इस विवाद अपनी राय दी है.

Suniel Shetty On Ind-Pak Match Controversy: इस समय सोशल मीडिया पर एशिया कप में भारत के पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर विवाद मचा हुआ है. अब सुनील शेट्टी ने भी इस विवाद अपनी राय दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Suniel Shetty big statement on India Pakistan match controversy he got trolled on social media

Suniel Shetty On Ind-Pak Match Controversy

Suniel Shetty On Ind-Pak Match Controversy: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस मुद्दे पर जहां देशभर में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, वहीं बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का बयान भी अब सुर्खियों में आ गया है. जी हां, सुनील शेट्टी ने इस संवेदनशील मुद्दे पर अपनी राय दी है, जिस पर अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

'क्रिकेटर्स को दोष देना सही नहीं'

Advertisment

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा, 'ये एक वर्ल्ड स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन है. इसमें कई खेल और कई खिलाड़ी शामिल हैं. एक भारतीय होने के नाते, मुझे लगता है कि ये हमारी व्यक्तिगत पसंद है कि हम ये मैच देखना चाहते हैं या नहीं.'

वहीं उन्होंने आगे कहा कि ये फैसला भारत सरकार को लेना है, लेकिन खिलाड़ियों को इसके लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए. क्रिकेटर्स से देश का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद की जाती है. ये फैसला सभी को मिलकर लेना होगा. अगर मैं ये मैच नहीं देखना चाहता, तो मैं नहीं देखूंगा. ये BCCI के हाथ में नहीं है. ये एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के अंतर्गत आता है, और हम किसी को दोष नहीं दे सकते.'

सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी को किया गया ट्रोल

वहीं सुनील शेट्टी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ ने उनका दामाद और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का नाम लेकर तंज कसा. एक यूजर ने लिखा, 'दामाद ड्रॉप न हो जाए, इसलिए बचाव कर रहे हैं.' दूसरे ने कहा, 'केएल राहुल का ससुर है, जाहिर है उसका पक्ष लेगा.' एक कमेंट में कहा गया, 'कोई खास ड्रॉप न हो जाए, उसकी टेंशन है.' वहीं एक यूजर ने गंभीर टिप्पणी करते हुए लिखा, 'हम खिलाड़ी को दोष नहीं दे सकते क्योंकि वो भारतीय हैं... लेकिन शहीद जवान भी तो भारतीय हैं.'

क्या है विवाद का बैकग्राउंड?

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे और इस घटना ने देशभर में रोष फैला दिया. ऐसे माहौल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले किसी भी खेल आयोजन, खासकर क्रिकेट मैच को लेकर जनता की भावनाएं बेहद संवेदनशील हैं.

ये भी पढ़ें: पवन सिंह के साथ लाल लहंगा चोली में भोजपुरी एक्ट्रेस ने लगाए ठुमके, 'नाच रे पतरकी' गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ind-Pak Match Controversy Suniel Shetty Interview Suniel Shetty Suniel Shetty On Ind-Pak Match Controversy
Advertisment