/newsnation/media/media_files/2025/09/14/bhojpuri-power-star-pawan-singh-new-song-nach-re-patarki-viral-on-social-media-2025-09-14-15-27-11.jpg)
Pawan Singh Bhojpuri Song
Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार पवन सिंह अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं और इन दिनों एक्टर ओटीटी पर आ रहे शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं. जी हां, पवन सिंह इस रियलिटी शो में खूब धूम मचा रहे हैं. इसी बीच हाल ही में उनके नए गाने 'नाच रे पतरकी' ने रिलीज होत ही सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है.
पवन सिंह के गाने ने मचायी धूम
जहां पवन सिंह रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में गर्दा उड़ाते हुए नजर आ रहे है, तो वहीं खूब जोर-शोर से उनके नए गाने 'नाच रे पतरकी' भी इंटरनेट पर छा गया है. नए सॉन्ग में अपने दबंग और रोमांटिक अंदाज से फैंस का दिल जीत रहे हैं. बता दें, ये म्यूजिक वीडियो PRA Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वहीं इस गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस श्वेता शर्मा की सिजलिंग केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर गदर मचा दिया हैं. इसके साथ ही गाने में आप देख सकते हैं लाल लहंगा चोली में एक्ट्रेस श्वेता शर्मा क्या गजब का कहर ढा रही है, वहीं पवन सिंह भी अपने कैज़ुअल अंदाज दिखाई दे रहे हैं.
पवन सिंह का वर्कफ्रंट
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं और उनकी निजी जिंदगी अक्सर सुर्खियों में रहती है. पवन सिंह की वर्कफ्रंट की बात करें, तो फिल्म 'पवन की चांदनी' ने सिनेमाघरों में खूब रंग जमाया. इसके अलावा, इन दिनों एक्टर अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं, जहां उनका दबंग और रोमांटिक अंदाज भी फैंस के बीच काफी पंसद किया जा रहा हैं.
ये भी पढ़ें: कैंची धाम जाकर बदली Manoj Bajpayee की किस्मत, बोले- 'मुझे मेरे सारे जवाब वहीं मिले'