18 की उम्र में इस सिंगर ने मुस्लिम एक्टर से की थी शादी, मां-बाप ने तोड़ा रिश्ता, फिर सालभर में ही हो गया तलाक

Bollywood Singer: अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाली ये फेमस सिंगर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, जिसकी वजह से उनके मां-बाप ने भी उनसे रिश्ता तोड़ दिया था.

Bollywood Singer: अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाली ये फेमस सिंगर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, जिसकी वजह से उनके मां-बाप ने भी उनसे रिश्ता तोड़ दिया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sunidhi Chauhan

Bollywood Singer Photograph: (Instagram)

Bollywood Singer: अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाली इस फेमस सिंगर ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में एक से बढ़कर एक गानें गाए हैं. सिंगर के गाने काफी सुपरहिट रहे हैं और वो प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल रही हैं. लेकिन पर्सनल लाइफ में इस सिंगर ने काफी कुछ झेला है, खासकर कि उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. शादी की वजह से उनके मां-बाप ने भी उनसे रिश्ता तोड़ दिया था. चलिए जानते हैं, कौन है ये बॉलीवुड की सिंगर?

Advertisment

कौन है ये फेमस सिंगर? 

महबूबा महबूबा, थोड़ा-थोड़ा प्यार, भागे ये मन, भुमरो जैसे सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाली सुनिधि चौहना की, जो 14 अगस्त को अपना 42वां जन्मदिन (Sunidhi Chauhan Birthday) मना रही हैं. सुनिधि की प्रोफेशनल लाइफ तो काफी अच्छी रही है, लेकिन  पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही. उन्होंने महज 18 साल की उम्र में मुस्लिम एक्टर और कॉरियोग्राफर बॉबी खान से शादी कर ली थी. हालांकि इनकी शादी एक साल में ही टूट गई थी. लेकिन इस शादी की वजह से सुनिधि के माता-पिता ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया था. एक पुराने इंटरव्यू में सुनिधि ने अपनी पहली शादी पर बात करते हुए कहा था कि उन्होंने उस गलती से बहुत कुछ सीखा है. 

'मैं बहुत बोरिंग होती'

सुनिधि चौहना ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में पहली शादी पर बात करते हुए कहा था कहा था- 'मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं, भूलों की तरह. लेकिन मैं उनके लिए आभारी हूं क्योंकि मैं जो भी हूं उन गलतियों के कारण ही हूं. अगर वो गलतियां नहीं होती तो मैं बहुत बोरिंग होती. मैं लाइफ में अच्छी चीजों से वंचित रह जाती क्योंकि एक बार जब आप डार्क साइड को टच करते हैं, तभी आप उससे बाहर आते हैं और लाइट देखते हैं.' बता दें, एक्ट्रेस की पहली शादी एक साल में ही टूट गई थी. फिर सुनिधि ने तलाक के 9 साल बाद म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी की थी.उनका एक बेटा भी है जिसका नाम तेग है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली से इंस्पार्यड है 'Saiyaara' में अहान पांडे का किरदार, मोहित सूरी ने सुनाया किस्सा

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi singer sunidhi chauhan Sunidhi Chauhan concert Sunidhi chauhan interview sunidhi chauhan birthday Sunidhi Chauhan
Advertisment