/newsnation/media/media_files/2025/08/13/ahaan-panday-virat-kohli-2025-08-13-15-13-28.jpg)
Ahaan Panday-Virat Kohli Photograph: (Social Media)
Saiyaara: मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया. अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने लोगों को अपनी डेब्यू फिल्म से ही इंप्रेस कर दिया. खासतौर पर यंग जनरेशन इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म की दीवानी हो गई है. मूवी में अहान पांडे के किरदार कृष कपूर को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि कृष कपूर का किरदार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से इंस्पायर्ड है.
विराट कोहली से इंस्पार्यड है किरदार
'सैयारा' में अहान पांडे ने कृष कपूर का किरदार निभाया है, जो बड़ा सिंगर बन जाता है. देश में चारों तरफ बस उसी की चर्चा हो रही होती है. ऐसे में मोहित सूरी बताया कि कृष का किरदार विराट कोहली से ही प्रेरित था. मोहित ने राइट एंगल को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली संग अपनी पहली मुलाकात को याद किया. उन्होंने कहा- 'जब विराट कोहली नए खिलाड़ी थे तब मेरी मुलाकत उनसे एक नाइट क्लब में हुई थी. मैंने दूसरे लोगों से उन्हें बात करते हुए सुना था और वो कह रहे थे कि देखना मैं एक दिन सबसे बड़ा खिलाड़ी बनूंगा. उनका अंदाज बेहद दिलचस्प था.'
दिखाया विराट कोहली जैसा जुनून
मोहित सूरी ने आगे कहा- 'जब मैंने सैयारा पर काम करना शुरू किया तो मेरे मन में विराट कोहली जैसे ही किरदार बसा हुआ था. फिल्म में भी कृष कपूर में मैंने विराट कोहली जैसा ही जुनून दिखाया है. एक सीन में कृष कपूर भी कहता है कि वो सबसे बड़ा सिंगर बनेगा.' वहीं, मोहित ने इस दौरान विराट कोहली की तारीफ की. उन्होंने कहा- ' मैं भी उनका बहुत बड़ा फैन हूं. विराट की लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए हैं लेकिन उन्होंने सभी मुश्किलों का डटकर सामना किया और खुद को साबित कर जीत हासिल की है. उनका क्रिकेट करियर वाकई शानदार रहा है.'
ये भी पढ़ें- श्रीदेवी को इस तरह यंग फील फील करवाते थे बोनी कपूर, एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी पर सुनाया किस्सा