श्रीदेवी को इस तरह यंग फील करवाते थे बोनी कपूर, एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी पर सुनाया किस्सा

Sridevi Birth Anniversary: श्रीदेवी के जनदिन पर बोनी कपूर ने बताया कि कैसे वो अपनी पत्नी को यंग फील करवाते थे. बोनी ने श्रीदेवी के 27वें जन्मदिन का किस्सा सुनाया.

Sridevi Birth Anniversary: श्रीदेवी के जनदिन पर बोनी कपूर ने बताया कि कैसे वो अपनी पत्नी को यंग फील करवाते थे. बोनी ने श्रीदेवी के 27वें जन्मदिन का किस्सा सुनाया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Boney Kapoor-Sridevi

Boney Kapoor-Sridevi Photograph: (Instagram)

Sridevi Birth Anniversary: सिनेमा जगत में  श्रीदेवी एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से वो मुकाम हासिल किया, जहां तक पहुंचने के लिए हर कोई तरसता है.  श्रीदेवी ने अपने एक्टिंग करियर के दौरानएक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. 13 अगस्त श्रीदेवी की 62वीं बर्थ एनिवर्सरी है. ऐसे में बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने अपनी दिवंगत पत्नी के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वो श्रीदेवी को यंग फील करवाते थे. 

Advertisment

बोनी ने शेयर की श्रीदेवी की फोटो 

बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवंगत पत्नी  श्रीदेवी की 62वीं बर्थ एनिवर्सरी पर दो पोस्ट शेयर किए. पहले पोस्ट में बोनी ने श्रीदेवी की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से उनकी एक फोटो शेयर की. इस साथ बोनी ने कैप्शन में लिखा- 'हां, आज तुम 62 की नहीं हुई हो, तुम 26 की हो. हैप्पी बर्थडे. हम अभी भी तुम्हारे सभी हैप्पी बर्थडे दोबारा जी रहे हैं.'इसके अलावा बोनी कपूर ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने के श्रीदेवी के 27वें जन्मदिन की एक फोटो शेयर कि और उससे जुड़े एक किस्से के बारे में बताया.

श्रीदेवी को यंग फील करवाते थे बोनी कपूर

बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर दूसरे पोस्ट में अपनी और श्रीदेवी की एक अनसीन फोटो शेयर की है. ये फोटो एक्ट्रेस के 27वें जन्मदिन पार्टी की है. फोटो में बोनी श्रीदेवी को देखकर मुस्कुरा रहे हैं, जबकि श्रीदेवी उन्हें ऊंगली दिखाकर डांटती हुई दिख रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- '1990 में चेन्नई में श्रीदेवी की बर्थडे पार्टी थी. जब मैंने उन्हें 26वें जन्मदिन की बधाई दी थी, जबकि वो उनका 27वां जन्मदिन था, ताकि उन्हें ये महसूस हो कि वो जवान हो गई हैं और ये एक कॉम्पिलमेंट था कि हर गुजरते दिन के साथ वो और भी जवान होती जा रही हैं. लेकिन उन्हें लगा कि मैं उन्हें चिढ़ा रहा हूं.'

ये भी पढ़ें- वो एक्ट्रेस जिसे दो बार हुआ शादीशुदा मर्दों से प्यार, फिर सीक्रेट शादी कर बसाया था घर

ये भी पढ़ें- 'मुझे अकेले मिलने बुलाया', Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट ने 'पॉपलुर क्रिकेटर' पर लगाया गंभीर आरोप

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sridevi Birth anniversary Sridevi Bony Kapoor
Advertisment