/newsnation/media/media_files/2025/08/13/kashish-kapoor-2025-08-13-12-48-03.jpg)
Bigg Boss Actress Photograph: (Instagram)
Actress Allegations Against Popular Cricketer: सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' लोगों का खूब मनोरंजन करता है. हाल ही में बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में नजर आई एक एक्स कंटेस्टेंट ने पॉपुलर क्रिकेटर पर गंभीर आरोप लगाया है. जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है. इस एक्ट्रेस ने कहा कि उस क्रिकेटर ने उन्हें अकेले मिलने के लिए बुलाया था, ये एक्सपिरियंस उनके लिए काफी डरावना था. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस और इन्होंने क्या कुछ कहा है.
कौन है ये बिग बॉस की कंटेस्टेंट?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, कशिश कपूर (Kashish Kapoor) की जिन्हें 'बिग बॉस 18' में देखा गया था. इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया था कि एक पॉपुलर क्रिकेटर ने उनके साथ कुछ ऐसा किया था, जिससे उन्हें बेहद गुस्सा आया था. फिल्मीज्ञान वायरल को दिए इंटरव्यू में जब कशिश कपूर से जब उनके डरावने अनुभव के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा- 'दरअसल वो बहुत ही पॉपुलर क्रिकेटर हैं. ये मेरे लिए डरावना अनुभव था. उन्होंने मुझे अकेले मिलने के लिए बुलाया था. मैंने तुरंत ही मना कर दिया.'
क्रिकेटर की ये बात नहीं आई पसंद
कशिश कपूर ने आगे कहा- 'क्रिकेटर होंगे आप अपने घर पर. मेरे लिए तो आप सिर्फ एक लड़के हैं. इंप्रेस करो मुझे, सिर्फ मैं इस बात से इंप्रेस नहीं होने वाली कि आप एक क्रिकेटर हो.' ऐसा लग रहा था कि वो एक क्रिकेटर हैं तो मैं उनसे इंप्रेस हो जाऊंगी और सबकुछ उनके लिए आसान होगा. उनकी ये बात बिल्कुल भी मुझे पसंद नहीं आई. एक क्रिकेटर हैं आप, ये तो आपका काम है और इसका मैं सम्मान करती हूं.
आप कोई मेरे लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं कर रहे कि मैं इंप्रेस हो जाऊंगी.' हालांकि इस दौरान कशिश ने किसी भी क्रिकेटर का नाम नहीं लिया. बता दें, पिछले महीने कशिश के मुंबई के अंधेरी स्थित घर से 4.5 लाख रुपये की चोरी हुई थी. एक्ट्रेस ने अपने हाउस हेल्प सचिन कुमार चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
ये भी पढ़ें-6 साल की उम्र में हुआ पैरेंट्स का तलाक, पिता ने की दूसरी शादी, एक्ट्रेस बोलीं- 'नहीं चाहिए मां'