'मैं मर्द की तरह बोलता हूं, कोशिश मत करना बेटा', मिमिक्री आर्टिस्ट पर भड़के सुनील शेट्टी, सरेआम कर डाली बेइज्जती

Suneil Shetty Viral Video: सुनील शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो मिमिक्री आर्टिस्ट को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं.

Suneil Shetty Viral Video: सुनील शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो मिमिक्री आर्टिस्ट को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Suniel Shetty (3)

Suniel Shetty Photograph: (Instagram)

Suneil Shetty Viral Video: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी  पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म  'हेरा फेरी-3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, एक्टर अपने विवादों को लेकर भी छाए हुए हैं. उन्होंने पहले बेटी आथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी को लेकर उन्होंने सी-सेक्शन कराने वाली महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसके बाद कामकाजी महिलाओं पर अपने विचार शेयर कर भी वो बुरी तरह फंस गए थे. वहीं, अब एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक मिमिक्री आर्टिस्ट को खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं.

क्यों भड़के सुनील शेट्टी? 

Advertisment

सुनील शेट्टी का वीडियो वायरल हो रहा है, वो भोपाल का बताया जा रहा है. जहां एक्टर एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सुनील को मिमिक्री आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई और उन्होंने स्टेज में ही उसे खरी-खोटी सुनाई. एक्टर ने कहा- 'तब से ये भाईसाहब अलग-अलग डायलॉग्स बोल रहे हैं, जो मेरी आवाज में हैं ही नहीं. इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी नहीं देखी. जब सुनील शेट्टी बोलता है, तब एक मर्द की तरह बोलता है, ये बच्चे की तरह बोल रहा था. बेटा जब मिमिक्री करते हो तो अच्छी करनी चाहिए, खराब नहीं करनी चाहिए.'

मिमिक्री आर्टिस्ट ने मांगी माफी

सुनील शेट्टी की बात सुनकर  मिमिक्री आर्टिस्ट उनसे माफी मांगता है. वो कहता है- 'सॉरी सर मैं बिल्कुल आपकी मिमिक्री करने की कोशिश नहीं कर रहा था.' उसकी इस बात पर सुनील शेट्टी कहते हैं- 'कोशिश करना भी मत बेटा. अभी बहुत टाइम है सुनील शेट्टी बनने में. पीछे बाल बांधने से कुछ नहीं होता है. अभी बच्चा है. लगता है सुनील शेट्टी की एक्शन फिल्में देखी नहीं है इसने. कभी बोले तो आजमा भी सकता हूं.' इसके बाद सुनील शेट्टी वहां मौजूद तमाम फैंस का धन्यवाद करते हैं. वो कहते हैं, 'बहुत सारा प्यार आपलोगों को.'

सुनील शेट्टी का वर्कफ्रंट

सुनील शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Films) डायरेक्टर अहमद खान की फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ (Welcome To Jungle) में नजर आने वाले हैं.  ये फिल्म इसी साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वो ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) पर भी नजर आएंगे, फिलहाल फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है और शूटिंग को लेकर अपडेट नहीं आया है. फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी एक साथ नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-  'पैदा नहीं कर सकती तो गोद लूंगी', प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बीच वायरल हो रहा परिणीति चोपड़ा का पुराना बयान

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi mimicry artist video Suneil Shetty video suneil shetty
Advertisment