'पैदा नहीं कर सकती तो गोद लूंगी', प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बीच वायरल हो रहा परिणीति चोपड़ा का पुराना बयान

Parineeti Chopra on Kids: प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बीच परिणीति चोपड़ा का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो बच्चे पैदा नहीं कर पाएंगी तो गोद लेंगी.

Parineeti Chopra on Kids: प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बीच परिणीति चोपड़ा का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो बच्चे पैदा नहीं कर पाएंगी तो गोद लेंगी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Parineeti Chopra (1)

Parineeti Chopra Pregnant Photograph: (Social Media)

Parineeti Chopra on Kids: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा (Raghav Chadha) के घर जल्द ही खुशियां आने वाली हैं. शादी के करीब डेढ़ साल बाद कपल पैरेंट्स बनने जा रहे हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी शेयर की हैं. इस न्यूज के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. इस बीच परिणीति चोपड़ा का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो बच्चे पैदा नहीं कर पाएंगी तो गोद लेंगी. एक्ट्रेस ने इस दौरान इच्छा जताई थी कि वो कई बच्चे चाहती हैं. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा था.

Advertisment

बच्चे गोद लेना चाहती हैं परिणीति

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बीच परिणीति चोपड़ा का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो बच्चों को लेकर अपनी ख्वाहिश काफी पहले जाहिर कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था- 'मैं एक बच्चा गोद लेना चाहती हूं. मैं कई बच्चे चाहती हूं. हो सकता है कि मैं सभी को जन्म न दे सकूं, इसलिए मैं गोद लूंगी.' वहीं, अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर और एक वीडियो शेयर कर बच्चे के आने की खबर शेयर की है.

यूनिक अंदाज में दी गुड न्यूज

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा ने इंस्टाग्राम पर पहली फोटो शेयर की है, उसमें 1+1=3 लिखा है. इसके साथ ही बच्चे के पैरों के निशान भी बने हुए हैं. साथ ही कपल ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें परिणीति और राघव एक खूबसूरत गार्डन में हाथ थामें वॉक करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 'हमारा छोटा ब्रह्मांड, अपने रास्ते पर है, शुक्रिया, अपार आशीर्वाद मिला है.' बता दें, परिणीति और राघव सितंबर 2023 में उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल अब दो साल बाद पेरेंट क्लब में शामिल होने जा रहा है.  

ये भी पढ़ें- 'दुनिया जानती है, क्या हुआ था', बहन सुजैन और ऋतिक के तलाक पर बोले जायद खान, जानें किस चीज का है पछतावा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Parineeti Chopra latest entertainment news latest news in Hindi Parineeti Chopra pregnant Actress parineeti chopra मनोरंजन न्यूज़
Advertisment