/newsnation/media/media_files/2025/09/01/sumona-chakravarti-happened-shameful-act-in-south-bombay-actress-is-feeling-insecure-2025-09-01-12-37-32.jpg)
Sumona Chakravarti's Car Mobbed
Sumona Chakravarti's Car Mobbed: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती हाल ही में मुंबई के साउथ बॉम्बे इलाके में एक भयावह अनुभव का शिकार हुईं. जी हां, उन्होंने इस घटना की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर साझा की है. सुमोना ने बताया कि मराठा आरक्षण को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान उनकी कार को भीड़ ने घेर लिया, जिससे वो बुरी तरह घबरा गईं. उनका कहना है कि अब उन्हें साउथ बॉम्बे भी सुरक्षित नहीं लगता.
क्या हुआ था उस दिन?
आपको बता दें कि सुमोना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि ये घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब वो कोलाबा से फोर्ट की ओर जा रही थीं तो रास्ते में उनकी कार को प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ ने अचानक घेर लिया. उन्होंने लिखा, 'नारंगी स्टोल पहने एक व्यक्ति मेरी कार की बोनट पर जोर से मारने लगा और अजीब तरीके से मुस्कराने लगा. वो अपना पेट कार से सटाकर अजीब हरकतें कर रहा था. उसके साथी खिड़कियों पर जोर-जोर से पीट रहे थे और 'जय महाराष्ट्र' के नारे लगा रहे थे. ये सब देखकर मैं हक्का-बक्का रह गई.'
साउथ बॉम्बे में असुरक्षित महसूस किया
सुमोना ने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा कि कुछ ही मिनटों के अंदर ये हरकत दो बार दोहराई गई, लेकिन आसपास कहीं भी पुलिस नजर नहीं आई. जो पुलिसकर्मी थोड़ी दूर बैठे थे, वो केवल बातें कर रहे थे और स्थिति को नजरअंदाज कर रहे थे. उन्होंने लिखा, 'मैं अपनी कार में दिन के उजाले में साउथ बॉम्बे जैसी जगह पर खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थी.'
प्रदर्शन स्थल पर गंदगी और अराजकता का आरोप
एक्ट्रेस ने वहां की हालत पर भी सवाल उठाए और लिखा कि प्रदर्शनकारी विरोध के नाम पर वहीं खाना बना रहे थे, सो रहे थे, नहा रहे थे, वीडियो कॉल और रील बना रहे थे, पेशाब और शौच कर रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि रास्ते प्लास्टिक की बोतलों, केले के छिलकों और कचरे से पटे पड़े थे, और फुटपाथों पर कब्जा कर लिया गया था.
'अगर मैं अकेली होती, तो?'
सुमोना ने चिंता जताते हुए लिखा कि उस समय उनके साथ एक मेल फ्रेंड मौजूद था. लेकिन उन्हें ये सोचकर डर लग रहा था कि अगर वो अकेली होतीं तो क्या होता? उन्होंने लिखा, 'मैंने वीडियो रिकॉर्ड करने के बारे में सोचा, लेकिन डर था कि कहीं इससे वो और आक्रामक न हो जाएं.'
शासन और सिस्टम पर सवाल
पोस्ट के लास्ट में सुमोना ने देश में बढ़ती जातिवाद, बेरोजगारी, अशिक्षा, नौकरशाही और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं को भी आड़े हाथों लिया और लिखा, ऐसा नहीं लगता कि ये देश सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. ये वो ‘डिजिटल भारत’ नहीं है, जिसकी बातें की जाती हैं. जब जातिवाद, धर्म, राजनीति, बेरोजगारी और अशिक्षा हावी हो जाती हैं, तो ये विकास नहीं, पतन होता है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' ने कुनिका की कैप्टेंसी छीन चली नई चाल, इस शख्स को सौंपी घर की कमान