'मैं प्राइवेट सेरेमनी चाहती हूं', दुल्हन बनने जा रही सुम्बुल तौकीर? शादी को लेकर खुद कही ये बात

Sumbul Touqeer on Marriage: एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने हाल ही में शादी को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो कैसी सेरेमनी चाहती हैं.

Sumbul Touqeer on Marriage: एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने हाल ही में शादी को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो कैसी सेरेमनी चाहती हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sumbul Touqeer

Sumbul Touqeer Photograph: (Sumbul Touqeer (Instagram))

Sumbul Touqeer on Marriage: टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग से लोगों को दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेला है. जब एक्ट्रेस 6 साल की थी तो उनेक पैरेंट्स का तलाक हो गया था. इसके बाद उन्हें और उनकी बहन को पिता ने अकेले ही पाला. परिवार को सपोर्ट करने के लिए सुम्बुल ने कम उम्र में एक्टिंग में कदन रखा और इमली, बिग बॉस जैसे कई शोज में नजर आईं. अब 22 साल की उम्र में शादी को लेकर सुम्बुल ने बात की है.

Advertisment

क्या शादी करने जा रहीं सुम्बुल?

आपको बता दें, कि सुम्बुल (Sumbul Touqeer) फिलहाल शादी करने नहीं जा रही हैं. हालांकि उन्होंने ये जरूर बताया है कि वो कैसी शादी करना चाहती हैं. हाल ही में फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने नए सफर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं. शादी को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इसमें वक्त है. एक्ट्रेस ने कहा- 'अभी शादी का सोचा नहीं है. कभी-कभी ऐसे सोचती हूं कि मेरी भी शादी होगी. लेकिन मैंने अभी से कुछ प्लान नहीं बनाया है.'

प्राइवेट सेरेमनी चाहती हैं सुम्बुल?

सुम्बुल तौकीर ने आगे कहा- 'मैं अपनी शादी में भगदड़ नहीं चाहती हूं. मैं प्राइवेट सेरेमनी चाहती हूं. उम्मीद करती हूं कि मेरा पार्टनर भी इसमें राजी हो. मैं तो कोर्ट मैरिज के लिए भी तैयार हूं. मैं ट्रैवल करूंगी.' बता दें, हाल ही में सुम्बुल ने अपने प्रोडक्शन हाउस STK Spark के जरिए अपना यह नया सफर शुरू किया है और अब वो एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय एक्ट्रेस टीवी शो 'इत्ती सी खुशी' में नजर आ रही हैं. वहीं, जल्द ही उनके प्रोडक्शन हाउस से गाना 'आज सच बोलूंगी' भी रिलीज होने वाला है. 

ये भी पढ़ें-  6 साल की उम्र में हुआ पैरेंट्स का तलाक, पिता ने की दूसरी शादी, एक्ट्रेस बोलीं- 'नहीं चाहिए मां'

Sumbul Touqeer
Advertisment